सतना। इन दिनों गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा बढ़ने से अस्पताल में मरीज की संख्या बढ़ गई है. मौसम में बदलाव से लोगों में बिमारियां होने शुरू हो गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सतना जिला अस्पताल सहित उपस्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या बढ़ने से उनके लिए पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गर्मी से बचाव करने वाले उपाय के बारे में जानकारी दी.
मौसम में हुए बदलाव से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, इन उपायों को अपना कर करें खुद का बचाव - सतना
मौसम में बदलाव से लोगों में मौसमी बिमारियां होने लगी शुरू, अस्पतालों में बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था बढ़ाई जा रही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गर्मी से बचाव करने वाले उपाय के बारे में दी जानकारी
दरअसल, कभी भीषण गर्मी तो कभी भारी बारिश के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. बार-बार बदलते मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सतना जिले के इकलौते जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सही खानपान ना होने से और लू लगने से पेट और शारीरिक बीमारियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है. सतना जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि धूप से आते ही तुरंत पानी न पिएं, कुछ देर रुक कर ही पानी पिएं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय आरेख ने बताया की मौसम के बदलाव में बीमारियां भी अनेक प्रकार से आती हैं. इन दिनों भीषण गर्मी के तापमान ज्यादा होने से मरीजों के तादाद अस्पतालों में बढ़ रही है. इससे बचने के लिए लोग सही खानपान का उपयोग करें. कोशिश करें कि धूप में कम से कम निकले. धूप में निकलने से पहले गमछा, स्कॉर्फ का उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिएं. बाहरी पदार्थ चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, समोसे और तेल से बनी बाहरी वस्तुओं को ना खाएं. इन उपायों से इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.