मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज के ठाठ! बसंती के घर खाई चने की भाजी, कहा- ये काम वल्लभ भवन में नहीं हो सकता - सीएम शिवराज का डिनर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में आदिवासी महिला के घर भोजन किया. सीएम ने कहा कि जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों के बीच जाना जरूरी है. ये काम वल्लभ भवन में बैठकर नहीं हो सकता है.

shivraj dinner
शिवराज सिंह ने डिनर

By

Published : Oct 26, 2021, 10:35 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे. जहां उन्होंने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सगमनिया साइडिंग ग्राम के निवासी आदिवासी महिला बसंती कोल के घर डिनर किया.

शिवराज के ठाठ! आदिवासी के घर खाई चने की भाजी, भिंडी की सब्जी

आदिवासी के घर शिवराज सिंह ने किया भोजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को चुनावी दौरे को लेकर सतना पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान का सतना में यह आठवां और अंतिम चुनावी दौरा है. जहां वो रैगांव विधानसभा क्षेत्र सगमनिया साइडिंग ग्राम में चुनावी सभा में शामिल हुए. उसके बाद मुख्यमंत्री भरथना देवी के दर्शन करने पहुंचे और पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने आदिवासी बस्ती में लोगों के साथ समय बिताया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी महिला बसंती कोल के निवास में रात्रि भोजन किया. सीएम ने बसंती कोल के घर में चने की भाजी, भिंडी की सब्जी, भरता और दूल्हे के बनी पोई रोटी का स्वाद चखा. सीएम ने भोजन के बाद आदिवासी महिला के साथ जमीन में बैठकर उसका हाल जाना.

वल्लभ भवन में बैठकर हम ये नहीं कर सकते

मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि मुझे बसंती कोल के यहां भोजन करके बहुत अच्छा लगा. मैं यहां के आदिवासियों की समस्याएं जानने आया हूं. यहां की जमीनों का पट्टा आदिवासियों को देकर रहूंगा.यह एक तरीका है लोगों के बीच जाकर उनकी परिस्थितियों को जानने का .यह काम वल्लभ भवन से बैठकर हम नहीं कर सकते. इसलिए मैंने आज यहां आकर भोजन किया है.

'मैं नारियल फोड़ता हूं, लेकिन उनकी तो किस्मत ही फूटी थी, वो कैसे फोड़ते'

'मुझे बहुत अच्छा लगा'

आदिवासी महिला बसंती ने बताया कि हमने अपने घर में चने की भाजी भिंडी की सब्जी खीर, चूल्हे में बनी रोटी बना. मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारे यहां सभी लोग आए और मैं बहुत खुश हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details