सतना।भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर अपराधियों को सख्त संदेश दिया है. चित्रकूट में नए बने थाने की बिल्डिंग का लोकार्पण करते हुए सीएम ने विजिटर्स बुक में अपने हस्ताक्षर करते हुए लिखा सज्जनों के लिए फूल से कोमल, बदमाशों के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर. रामनवमी पर सपरिवार चित्रकूट पहुंचे और सीएम ने भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना करने के बाद चित्रकूट को करोड़ों की सौगात भी दी.
सीएम ने थाने के लोकार्पण के बाद विजिटर्स बुक में पुलिस के लिए लिखा सख्त संदेश ' अपराधियों के लिए वज्र से भी कठोर'
चित्रकूट में नए बने थाने की बिल्डिंग का लोकार्पण करते हुए सीएम ने विजिटर्स बुक में अपने हस्ताक्षर करते हुए लिखा सज्जनों के लिए फूल से कोमल, बदमाशों के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर.
एसपी से ली बदमाशों के बारे में जानकारी:थाने की विजटर्स बुक में अपराधियों को सख्त संदेश देने के बाद सीएम ने एसपी से जिले बदमाशों औ अपराधियों के बारे में जानकारी ली. सीएम शिवराज के इस संदेश को पुलिस के लिए कड़ा मैसेज माना जा रहा है. सीएम ने सभी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं. नवनिर्मित थाना भवन के लोकार्पण के साथ सीएम ने सतना जिले में गौरव दिवस के मौके पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया.
कामतानाथ की पूजा अर्चना कर किया कन्यापूजन:सीएम ने सपरिवार रामनवमी के अवसर पर भगवान कामतानाथ के दर्शन भी किए. यहां पूजा अर्चना के बाद सीएम ने कन्यापूजन भी किया. दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए और संत महात्माओं का भी सम्मान किया.