मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रीवा: लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगेहाथों किया गिरफ्तार - मरपाटन तहसील कार्यालय में

सतना जिले की अमरपाटन तहसील कार्यालय में ट्रेजरी सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिव बालक पटेल ने मेडिकल बिल पास कराने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी, रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

रिश्वत खोर बाबू

By

Published : Sep 21, 2019, 12:06 AM IST

सतना। लोकायुक्त टीम ने एक रिश्वत खोर बाबू को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला जिले के अमरपाटन तहसील कार्यालय का है, जहां ट्रेजरी सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिवबालक पटेल ने मेडिकल बिल पास कराने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद सौदा 4 हजार में फिक्स हुआ था. शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया.

तहसील में धराया रिश्वतखोर बाबू
सतना जिले के अमरपाटन तहसील के न्यू रामनगर में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में विद्युत कार्य में पदस्थ मनोज कुमार तिवारी 1 लाख 64 हजार के मेडिकल बिल पास कराने के लिए अमरपाटन तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक 3 ग्रेड के बाबू शिवबालक पटेल के पास गए थे. बिल पास करने के एवज में शिवबालक ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन बाद में 4 हजार में बात पक्की कर ली. पीड़ित ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की, जिसके बाद शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने छापा मार कार्रवाई कर बाबू शिवबालक को रंगेहाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम की दबिश से पूरे तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details