मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बीमार हुए आधा दर्जन बच्चे, अस्पताल पहुंचे अधिकारी - Children health deteriorated after getting Covid-19 vaccine

मैहर के अमदरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कूली बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी, जिसके बाद करीब आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Children health deteriorated after getting Covid-19 vaccine
कोरोना वैक्सीन लगने के बाद करीब आधा दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबियत

By

Published : Mar 24, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:39 PM IST

सतना। मैहर के अमदरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्कूली बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी, जिसके बाद करीब आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद करीब आधा दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबियत

क्या है मामला
सतना के मैहर अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया. दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद करीब आधा दर्जन बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, बच्चों के परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र अमदरा में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर भी नदारद मिले. इसके बाद बच्चों को अमदरा से मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां बच्चों का उपचार किया जा रहा है.

एमपी में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की हुई शुरुआत, बच्चों में उत्साह, बड़ी तादाद में पहुंचे

अस्पताल पहुंचे अधिकारी
मामले की जानकारी अधिकारियों को मिलने के बाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मैहर अस्पताल पहुंचे. वहीं जिला कलेक्टर भी बच्चों का हाल चाल जानने अस्पलाल पहुंचे, हालांकि अभी तक बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिनका उपचार जारी है.

नदारद मिलने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
मामले पर जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज करीब 50 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया था, जिनमें से कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. उन्होंने कहा कि, या तो यह बच्चे डर गए होंगे या तो कोई और वजह होगी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौके पर डॉक्टर नदारद मिलने पर जिला कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details