मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सतना में फिर मासूम का अपहरण, दस लाख रुपए की मांगी फिरौती - सतना में बच्चे का अपहरण

सतना जिले के चोरहटा गांव के से एक 13 वर्षीय मासूम के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. बच्चे के पिता ने बताया की अपहरणकर्ताओं ने दस लाख रुपए की मांग की है. घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है.

सतना में फिर मासूम का अपहरण,

By

Published : Aug 17, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 9:26 PM IST

सतना। जिले से एक बार फिर 13 साल के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है. जिले के चोरहटा गांव से मासूम का अपहरण कर उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है. लेकिन दो दिन से गायब बच्चे का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है.

सतना में फिर मासूम का अपहरण, दस लाख रुपए की मांगी फिरौती

बच्चे के पिता ने बताया की वह कजलियां पर्व के दिन शाम चार बजे के बाद से ही घर से गायब है. बहुत ढूढ़ंने के बाद भी जब मासूम नहीं मिला, तब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराई है. जबकि रात में उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके बच्चे के बदले 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. फिलहाल फोन नंबर की लोकेशन पता नहीं की जा सकी है. इस घटना से जिले में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.

सतना एसपी सहित पुलिस बल बच्चे की तलाश में जुटे हैं. बता दे कि हाल के कुछ दिनों में सतना जिले में बच्चों के अपहरण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. चित्रकूट से एक व्यापारी के दो जुड़वा बच्चों के अपहरण की घटना ने सबको हिला कर रख दिया था. जिसमें आरोपियों ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी है. वहीं अब इस घटना से भी जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में सतना के एएसपी ने गौतम सोलंकी ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि हम लगातार जिले में सर्जिंग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 17, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details