सतना। 6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, जो 14 अप्रैल तक चलेगी. जिले के मैहर में चैत्र नवरात्रि पर हर साल मेले का आयोजन किया जाता है, जहां लाखों की सख्ंया में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. वहीं इसकी तैयारियों की लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. यहां लगने वाले मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, साथ ही सुरक्षा के मद्देजनर प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की जा रही है.
सतना: कल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, मैहर में लगने वाले मेले की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था - सतना
6 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि हो रही है शुरू, मैहर में चैत्र नवरात्रि पर हर साल मेले का किया जाता है आयोजन, वहीं इस बार भी हर साल की तरह मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और सुरक्षा के मद्देजनर प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की तैयारी की गई है.
कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को देखते हुए देश भर के शक्ति पीठो में माता के भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है. पूरे 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर रोज लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर मैहर स्थित मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. सतना जिले के मैहर में भी 52 शक्तिपीठों में से एक त्रिकुट पर्वत पर मां शारदा विराजमान है. मान्यता है कि जब भगवान शिव माता सति के शव को लेकर चले थे तो उनका हार इस पर्वत पर गिरा था. माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार जो अपभ्रंश होकर मैहर हो गया था.
बता दें नवरात्र के शुरु होते ही मैहर में कल से चैत्र नवरात्रि मेला भी शुरू होने वाला है, जिसके लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एएसपी थाना प्रभारी सहित 800 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं. जो 10 दिनों तक दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. वहीं सारी व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी रहेंगे. इसके अलावा 4 डीएसपी, जबलपुर रीवा एसएएफ के 250 जवान तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन व पुलिस के 160 सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी.