सतना। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए. शंकर पटेल के ऊपर आतंकवादियो ने ग्रेनेड फेंक दिया था. आज रविवार को उनके गृह ग्राम में पूरे राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ शहीद शंकर प्रसाद पटेल को अंतिम विदाई दी जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शहीद को श्रद्धंजलि दी है. हालांकि वह अंतिम विदाई में किसी कारण वश शामिल नहीं हो पाएंगे. उनके प्रतिनिधि के रूप में रामखेलावन पटेल अंतिम संस्कार में आएंगे.
परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि: मध्यप्रदेश सरकार वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित करेगी. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धंजलि देते हुए कहा, जो शहीद होते हैं, वो मरते नहीं हैं, अमर हो जाते हैं। उनके चरणों में प्रणाम! जय हिंद. सीएम ने कहा वीर सपूत शंकर प्रसाद पटेल केवल एक परिवार के बेटे नहीं हैं, पूरे प्रदेश व पूरे देश के बेटे हैं. उनके परिवार के साथ पूरा प्रदेश और देश खड़ा है. उन्होंने कहा शहीद की प्रतिमा लगाई जायेगी और किसी संस्थान का नाम उनके नाम पर किया जायेगा.
जवानों के वाहन पर आतंकियों ने किया हमला: शंकर प्रसाद पटेल मैहर विधानसभा के ग्राम नौगवां पोष्ट अमदरा के रहने वाले थे. बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री के दौरे के 2 दिन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह लगभग 4 बजे शिफ्ट बदली जा रही थी. इसी को लेकर सीआईएसएफ की एक गाड़ी 15 जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान लेकर जा रही थी. उसी वक्त आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए. वहीं, मुठभेड़ में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया. हमले में उनके साथ 10-12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.