सतना।बीजेपी के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी सतना पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा की. नगर निगम के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल संभव न होने की वजह से ये चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराया जा रहा है. वहीं बीजेपी विधायक के विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर कहा कि ये व्यक्तिगत मामला है.(Shardendu Tiwari in Satna)
पदाधिकारियों से की चुनावी चर्चा:मध्यप्रदेश में नगरी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी दौरे पर निकल चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव के प्रभारी शरदेंदु तिवारी सतना के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से भी बात कीं. (Shardendu Tiwari election discussion with workers)
विश्वास सारंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- देशद्रोह की श्रेणी में आता है राहुल गांधी का बयान