सतना। बुधवार रात सतना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने (Attempt to Demolish Nehru Statue) का प्रयास किया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नेहरू प्रतिमा के पास कांग्रेस पार्टी के लोग धरने पर बैठे और कार्रवाई की मांग की थी. कांग्रेस की शिकायत पर नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. गुरूवार को पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दी है. इधर एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गंगाजल और दूध से नहला कर आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है.
एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को गंगाजल और दूध से नहलाया Face To Face: संत कालीचरण महाराज का दावा! गांधी और नेहरू नहीं थे राष्ट्रभक्त, बोले- मुझे फांसी दे दो लेकिन जो कहा उसपर कायम
देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को खंडित करने का काम एक संगठन का है. यह संगठन पूरे देश में इस समय एक बैनर तले सक्रिय है. पंडित जवाहरलाल नेहरु आजादी के बाद देश को नया विजन दिए थे. ऐसे महापुरुष की प्रतिमा को खंडित करने का काम जिन उपद्रवियों ने किया है. हमने उनको यहां सांकेतिक रूप से बताने और पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए प्रतिमा का अभिषेक कर शुद्धिकरण किया है. शासन-प्रशासन को यह चेतावनी देना चाहते हैं कि, जिन ताकतों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को खंडित करने का काम किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. इस घटना के पीछे किस ताकत का हाथ था अगर इसका पर्दाफाश नहीं होता तो एनएसयूआई आने वाले समय में पूरे विंध्य के युवाओं के साथ बड़ा आंदोलन करेगी. -आशुतोष चौकसे, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष.
Narottam Mishra statement: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, जानें- राहुल गांधी को क्या दी सलाह
पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 304, 143, 144, 146, 147, 148, 149, 427, 153-A के साथ सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी कृष्णकांत गौतम (22), शुभम शुक्ला (18), सुभाष सिंह (22) विवेक सिंह (18) विशन मांझी (25) प्रभात बागरी (19) हैं. सभी आरोपी सतना जिले के ही निवासी हैं. - सुरेंद्र जैन, एडिशनल एसपी,सतना
Attempt to Demolish Nehru Statue: सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश, कांग्रेस ने बताई बड़ी साजिश, BJP पर लगाया आरोप
यह था मामला:मध्यप्रदेश सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र बीती शाम धवारी चौराहे में लगी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का प्रयास कर प्रतिमा पर डंडे बरसाए गए थे, (Nehru statue vandalized in Satna) इसी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसी के साथ अब कांग्रेस पार्टी के लोग बुधवार को नेहरू प्रतिमा के पास धरने पर बैठे थे, जिसे देख सीएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी. फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर मामला दर्ज की थी.
नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने वाले आरोपी गिरफ्तार Rewa Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में छिड़ा महासंग्राम, देखें कैसे बीच सड़क पर हुई लाठी और डंडे की बरसात Video Viral
कांग्रेस ने दी थी चेतावनी:मामले में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजदीप सिंह मोनू का आरोप था कि, बीजेपी के लोगों ने भगवा झंडा लेकर पंडित नेहरु की मूर्ति की तोड़फोड़ करने का प्रयास किया था. डंडे से मार कर खंडित करने का प्रयास किया गया था. उनका कहना था कि तत्काल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए, अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो पूरा शहर बंद किया जाएगा.