सतना।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सतना की केंद्रीय जेल से आज 30 कैदियों को रिहाई दी गई. ये सभी कैदी पन्ना, बांदा, छतरपुर और सतना जिले के थे. जिनमे से अधिकांश कैदी 302 के अपराध में जेल में बंद थे. कुछ कैदी अधिकतम 24 वर्ष की सजा काट चुके थे.
स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल से 30 कैदी रिहा, परिजनों के चेहरे पर दिखी खुशी
सतना की केंद्रीय जेल से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 कैदियों को रिहा कर दिया गया. जेलर का कहना है कि इन कैदियों ने जेल में रहने के दौरान अच्छा काम और अच्छा आचरण किया. जिसके चलते इनको रिहाई मिली है.
सतना न्यूज
कैदियों की रिहाई से उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी का माहौल दिखाई दिया, इस मौके पर जेलर आरके चौरे ने सभी रिहा हुए कैदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन कैदियों को भविष्य में अच्छे काम और अच्छा जीवन बिताने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि इन कैदियों ने कारपेंटर, सुरक्षा और बुनाई का काम जेल में किया है. इनके अच्छे आचरणों की वजह से इन्हें रिहाई दी गई है.