सागर।सागर के गढ़़ाकोटा में एक पति-पत्नी कुएं में कूद गए. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पत्नी को बचा लिया, लेकिन पति की मौत हो गई. मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है जिसमें में पति से झगड़े के बाद पत्नी जान देने के इरादे से कुएं में कूद गई थी. देर रात से चलाए गए रेस्क्यू के बाद पति के शव सुबह कुएं से बाहर निकाला जा सका.
80 फीट गहरे में कूदे पत्नी
मामला गढाकोटा इलाके के कुमेरिया गांव का है. यहां एक पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी नाराज होकर जान देने के इरादे से एक लगभग 80 गहरे कुएं में कूद गई. उसे बचाने के इरादे से उसका पति भी उसके पीछे कुएं में कूद गया. घटना के जानकारी लगते ही गांव वाले मौके पर जमा हो गए. गांव वालों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य करते हुए युवक की पत्नी (नंदिनी-25) को रात में ही बचा लिया था, लेकिन उसके पति (नीलेश-28) का कुछ पता न चला. हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दे दी गई थी. साथ ही गढ़ाकोटा पुलिस भी मौके पर मौजद थी.