सागर। बंडा थाना के मझगवां गांव में एक विधवा महिला की हत्या की खबर है. आरोपी महिला पर अपने साथ रहने का दबाव बना रहे थे. इसी बात की शिकायत महिला शुक्रवार को अपने बेटे के साथ सरपंच के पास जा रही थी. इसी दौरान आरोपियों ने रास्ते में रोककर उसकी हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे एसडीओपी उमराव सिंह, थाना प्रभारी अनूपसिंह सहित पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.
रास्ते में रोककर मारपीट:महिला भूरीबाई के पुत्र बलराम केवट ने बताया कि गांव के गोपाल, गणेश ये लोग घर पर आते थे और महिला को साथ रहने की धमकी देते थे. गुरुवार रात को भी आरोपी घर पहुंचे और साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगे. परेशान महिला अपने बेटे के साथ शुक्रवार को सरपंच के घर शिकायत करने जा रही थी, तभी आरोपी रास्ते में मिल गए और महिला को रोक कर मारपीट करने लगे. बेटा जान बचाने की कोशिश में मौके से भाग गया. महिला भागने में नाकाम रही और आरोपियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी.