सागर।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सागर के डीएनसीबी स्कूल में आयोजित शिक्षक-छात्र सम्मेलन में शामिल हुए. जहां सीएम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि जीवन में संकल्प के आगे विकल्प न हो तो सिद्धि अपने आप मिलती है. ध्येय बनाकर काम किया जाए तो कठिन से कठिन मंजिल आसान होती है. इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सहित छावनी परिषद के अधिकारी और छात्र-छात्राएं, शिक्षक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री धामी ने स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब एवं स्मार्ट क्लास रूम पहुंचकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं छात्र-छात्राओं शिक्षकों से चर्चा की. मुख्यमंत्री धामी ने सरस्वती पूजन भी किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं नें सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बधाई नृत्य एवं देशभक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां की. (dhami visit sagar)
याद आया बाबा के चाट का स्वाद: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्र-शिक्षक सम्मेलन में कहा कि मैं अभी भी अपने बचपन की यादें नहीं भूला हूं. जब साइकिल से स्कूल आता था तब एक बार मेरा बस्ता साइकिल की चक्की में फंस जाने के कारण मैं गिर गया और हाथ में फैक्चर हो गया था. मेरे पिताजी तत्काल आर्मी अस्पताल ले गए और फैक्चर होने पर प्लास्टर चढ़ाया गया. उन्होंने उस समय के दौरान स्कूल के पास की बाबा चाट की बहुत प्रशंसा की और कहा कि हम लोग लंच होने पर बब्बा की चाट खाने जरूर जाते थे. सीएम ने अपनी बचपन की अनेक यादें साझा की. (cm dhami remembered school days in sagar)
कुछ भी असंभव नहीं, मन में संकल्प जरूरी: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जीवन में संकल्प के साथ यदि विकल्प नहीं रहता है तो सिद्धि अपने आप प्राप्त होती है. धामी ने कहा कि दुनिया का कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, बस मन में संकल्प होना चाहिए और उसे करने की क्षमता. जीवन में यदि कोई भी कार्य ध्येय बनाकर किया जाए तो मंजिल अवश्य मिलती है. सीएम ने कहा कि समाज, प्रदेश, देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैं आगे बढ़ा हूं और हमेशा सम्मान करता रहूंगा. स्कूल की ख्याति प्रदेश, देश एवं विश्व के शिक्षा पटल पर अंकित हो, ऐसी मेरी कामना है. सीएम धामी ने कहा कि डीएनसीबी स्कूल के सभी बच्चे अच्छी से अच्छी जगह पहुंचे, इसके लिए मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार हूं. धरती से आसमान छूने एवं साधारण से असाधारण कार्य वही लोग करते हैं जिनके मन में संकल्प, प्रण एवं इच्छाशक्ति होती है.