मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दो भीषण सड़क हादसे: सागर में बस-कार की भिड़ंत में 20 घायल, अनूपपुर में पिता-पुत्र की मौत

सागर और अनूपपुर में दो बड़े सड़क हादसे देखने को मिले. इस दौरान हादसे में कुल 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

दो भीषण सड़क हादसे
दो भीषण सड़क हादसे

By

Published : Aug 23, 2021, 9:55 PM IST

सागर/अनूपपुर।सोमवार को सागर और अनूपपुर में दो बड़े सड़क हादसे देखने को मिले. सागर में बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी. हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं कार चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं अनूपपुर में दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.

सागर

बस और कार में जोरदार टक्कर

सागर-बीना मार्ग पर किशनपुरा गांव के पास बस और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान हादसें में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं कार और बस में सवार करीब 20 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. नरयावली थाना से मिली जानकारी के अनुसार बस सागर से बीना की ओर जा रही थी. वहीं कार बीना से सागर की ओर जा रही थी. इस दौरान दोनों ही चालकों से गाड़ी अनियंत्रित होकर आमन-सामने टकरा गई.

सागर-बीना मार्ग पर लग गया था जाम

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सड़क हादसे के कारण सागर-बीना मार्ग पर काफी समय तक जाम भी लग गया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जाम खुलवाया.

सागर में कार और बस में टक्कर

फिर शुरू हो रही इंदौर-दुबई के बीच फ्लाइट, डेढ़ साल बाद 1 सितंबर से यात्री कर सकेंगे सफर

अनूपपुर

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

अनूपपुर के भालूमाडा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा देखने को मिला. सोमवार दोपहर दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया. इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.

बता दें, हादसा काफी भीषण था, जिसके बाद डायल-100 की मदद से दो लोगों को अनूपपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया, तो वहीं स्थानीय लोगों की मदद से 4 लोगों को जैतहरी चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया था. बताया जा रहा है कि मृतक संतराम कोल अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे. इस दौरान वह अपने परिवार के साथ हादसे का शिकार हो गए. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details