मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

साथ रहना चाहती हैं सहेलियां: माता-पिता ने पकड़ लिया सिर - दो सहेलियां साथ रहना चाहती हैं

एक लड़की अपनी सहेली के साथ ही रहना चाहती है. ये जानकर उसके माता पिता के होश उड़ गए. लड़की की मां ने उसकी सहेली पर बेटी को अगवा करने का आरोप तक जड़ दिया. अब पुलिस और परिवार लड़कियों को समझाने में लगा है.

girls want to be together
साथ रहना चाहती हैं सहेलियां

By

Published : Mar 26, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Mar 26, 2021, 11:17 AM IST

सागर। सागर की सिविल लाइन थाना पुलिस के सामने आए एक अजीबोगरीब मामला आया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 20 साल की लड़की तीन दिन से गायब है. परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसे एक लड़की ने ही अगवा कर लिया है.दोनों की मोबाइल पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों साथ ही रहने लगीं .

तीन दिनों से घर से गायब थी लड़की

सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने सागर पुलिस अधीक्षक को जाकर शिकायत दर्ज कराई, कि उनकी 20 साल की लड़की तीन दिनों से गायब है. उसकी खुरई तहसील के बरायठा में रहने वाली एक लड़की से मोबाइल पर दोस्ती हुई थी. दोनों काफी बातें करती थीं. तीन दिन पहले वह कॉलेज जाने का कहकर निकली और घर वापस नहीं लौटी . जब अपनी गुमशुदा बेटी के बारे में परिजनों ने उसकी सहेली से पूछताछ की, तो वह गुमराह करने लगी. फिर पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

एसपी दफ्तर पहुंचा परिवार

पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने से गुहार लगाई, कि उनकी गुमशुदा बेटी उसकी सहेली के ही साथ है. जो खुरई के बरायठा गांव में रहती है. पुलिस को वहां जाकर तलाश करना चाहिए. लेकिन सिविल लाइन थाने में सुनवाई नहीं हुई,तो पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय जा पहुंचा.

दो लड़कियां साथ-साथ, घरवाले परेशान

महाराष्ट्र बैंक के बाहर मिली स्कूटी

पीड़ित परिवार ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनकी बेटी कॉलेज का कहकर स्कूटी से घर से निकली थी. शाम तक वो घर वापस नहीं आई. जब हमने उसका पता लगाने की कोशिश की तो उसकी स्कूटी महाराष्ट्र बैंक के बाहर खड़ी मिली.

मोबाइल पर होती है घंटों बात

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि दोनों लड़कियां मोबाइल पर घंटों बात करती हैं . मेरी बेटी बार-बार उसी लड़की के पास जाकर उसके साथ रहती थी.

फेसबुक पर दोस्ती, होटल में महिला पुलिसकर्मी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

साथ रहना चाहती हैं लड़कियां

जब मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा, तो पुलिस ने घर से गायब हुई लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो दोनों लड़कियां साथ में रहने के लिए कह रही हैं. पुलिस को उन्हें समझाने में काफी पसीना आ रहा है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details