सागर। सागर की सिविल लाइन थाना पुलिस के सामने आए एक अजीबोगरीब मामला आया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 20 साल की लड़की तीन दिन से गायब है. परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसे एक लड़की ने ही अगवा कर लिया है.दोनों की मोबाइल पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती के बाद दोनों साथ ही रहने लगीं .
तीन दिनों से घर से गायब थी लड़की
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने सागर पुलिस अधीक्षक को जाकर शिकायत दर्ज कराई, कि उनकी 20 साल की लड़की तीन दिनों से गायब है. उसकी खुरई तहसील के बरायठा में रहने वाली एक लड़की से मोबाइल पर दोस्ती हुई थी. दोनों काफी बातें करती थीं. तीन दिन पहले वह कॉलेज जाने का कहकर निकली और घर वापस नहीं लौटी . जब अपनी गुमशुदा बेटी के बारे में परिजनों ने उसकी सहेली से पूछताछ की, तो वह गुमराह करने लगी. फिर पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई.
एसपी दफ्तर पहुंचा परिवार
पीड़ित परिवार ने सिविल लाइन थाने से गुहार लगाई, कि उनकी गुमशुदा बेटी उसकी सहेली के ही साथ है. जो खुरई के बरायठा गांव में रहती है. पुलिस को वहां जाकर तलाश करना चाहिए. लेकिन सिविल लाइन थाने में सुनवाई नहीं हुई,तो पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय जा पहुंचा.
महाराष्ट्र बैंक के बाहर मिली स्कूटी