सागर। प्रदेश में बसों और ट्रकों के संचालन को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के साथ हुई बस और ट्रक ऑपरेटरों की बैठक बेनतीजा रही. बैठक के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अब इस मामले में सीएम और वाणिज्य कर मंत्री से बात कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
बेनतीजा रही ट्रांसपोर्टर्स की परिवहन मंत्री के साथ बैठक, अब सीएम से होगी चर्चा - सीएम से चर्चा करेंगे ट्रांसपोर्टर्स
सागर में ट्रांसपोर्टर्स और बस ऑपरेटरों के साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बैठक बेनतीजा रही, जिसके बाद मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज और वाणिज्य मंत्री से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
गोविंद सिंह ने कहा कि वे जल्द ही भोपाल पहुंचकर इन विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे. जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा. बस और ट्रक ऑपरेटरों ने अपनी मांगे उनके सामने रखी है, जिनमें लॉकडाउन के दौरान टैक्स माफी और डीजल पेट्रोल पर वैट कम करना प्रमुख है. उनके सभी मांगों पर सीएम और वाणिज्य कर मंत्री से जल्द ही चर्चा करेंगे, जिसके बाद सही मांगों पर निर्णय लिया जाएगा.
वहीं ट्रक बस ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, पिछले 3 दिनों से प्रदेश के सभी ट्रक ऑपरेटर्स सांकेतिक हड़ताल पर थे, जिसे सरकार के आश्वासन के बाद उन्होंने खत्म कर दी थी. लेकिन आज की बैठक फिर बेनतीजा रही.