सागर। एमपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद होते ही राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है. सभी चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा भी आम है. लेकिन सागर जिले की बीना जनपद के मंडी बामोरा गांव में चुनावी चर्चाओं से परेशान एक टेलर मास्टर ने अपनी दुकान पर ऐसा बैनर लगाया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. चुनावी माहौल के बीच यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बैनर पर लिखा है 'यहां गैर राजनीतिक लोग बैठते हैं...कृपया चुनावी चर्चा ना करें'.
टेलर ने लगाया चुनावी चर्चा ना करने का बैनर आखिर क्यों लगाना पड़ा टेलर मास्टर को बैनर: बीना जनपद पंचायत की मंडी बामोरा ग्राम पंचायत में अपनी टेलरिंग की दुकान पर बैनर लगाने वाले टेलर मास्टर रिजाउद्दीन कहते हैं कि- "मेरी एक छोटी सी दुकान है. जब से पंचायत चुनाव शुरू हुए हैं, तब से दुकान पर आकर लोग बैठ जाते हैं और चुनावी चर्चाएं करते हैं. इसके अलावा चुनाव लड़ रहे दावेदार भी दुकान पर आकर चुनावी समीकरण और जीत-हारने का गणित लगाते रहते हैं, जिससे मेरा कामकाज प्रभावित होता है और ग्राहकी पर भी असर पड़ता है".
ग्राम पंचायत के हालातों कि खोली पोल: रिजाउद्दीन ने कहा कि- "ग्राम पंचायत के हाल ये हैं कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, चारों तरफ समस्याओं का अंबार है. लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है और चारों तरफ गंदगी फैली है. इन सब चीजों से परेशान होकर- मैंने दुकान पर बैनर लगाया है". राजनीतिक चर्चा करने वाले लोगों से कहा है कि इस 'दुकान पर गैर राजनीतिक लोग बैठते हैं, कृपया कर चुनावी चर्चा ना करें'.
Rajya Sabha Election: बीजेपी से सुमित्रा वाल्मीकि ने किया नामांकन, कहा- जेपी नड्डा से घरेलू रिश्ते लेकिन पार्टी में कभी पद की लालसा नहीं रखी
विवाद और झगड़े की वजह बनती है चुनावी चर्चाएं: आमतौर पर चुनाव के माहौल में चुनावी चर्चा कई बार बहस में तब्दील हो जाती है और बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि झगड़े की नौबत आ जाती है. बैनर लगाने वाले रिजाउद्दीन कहते हैं कि कई बार मेरी दुकान में चुनाव की चर्चा के दौरान झगड़े के हालत बने हैं. कई बार तो हाथापाई की नौबत आ जाती है. इन हालातों से बचने के लिए यह बैनर लगाया है.(MP Panchayat chunav 2022) (Taylor disappointed with election discussion in Sagar) (Poster goes viral)