मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Surya Grahan 2022: दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण, राजनेता, गायक-संगीतकार रहें सावधान, जानें क्या करें और ना करें - surya grahan 2022

दिवाली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इसका प्रभाव मौसम सहित राजनीति पर साफ दिखाई देगा. ऐसे में ये महीना ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से भी काफी मायने रखता है. आइए जानते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का किस पर क्या असर होगा. surya grahan 2022, solar eclipse 2022, surya grahan october 2022, surya grahan october 2022 date time in india

surya grahan 2022
सूर्य ग्रहण 2022

By

Published : Oct 15, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 2:49 PM IST

सागर।अक्टूबर के महीने में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि ग्रह की स्थिति और चाल में बदलाव होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से अगर देखें तो अक्टूबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण है. 24अक्टूबर को दिवाली है जिसके अगले दिन 25 अक्टूबर मंगलवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. ग्रहण के चलते सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि ग्रह की स्थिति और चाल में बदलाव होने वाला है. (surya grahan october 2022)

सूर्य ग्रहण 2022 का भारत में समय

25 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण: दीपावली के अगले दिन की सुबह से ही सूर्य ग्रहण का सूतक शुरू हो जाएगा. 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. खास बात ये है कि दीपावली और सूर्यग्रहण दोनों अमावस्या के दिन होते हैं. लेकिन दीपावली 24 अक्टूबर को है और सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव-दुष्प्रभाव को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं रहती हैं. किस राशि के जातक पर सूर्य ग्रहण का क्या असर होगा इसके बारे में लोगों को जानना बेहद जरूरी है. सूर्यग्रहण के दिन क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए. इसको लेकर भी आम जनमानस में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. ईटीवी भारत आपको ये सारी जानकारियां दे रहा है. सूर्य ग्रहण का क्या असर होगा, किन राशियों के लिए यह फायदेमंद होगा और किन के लिए नुकसानदायक होगा साथ ही सूर्य ग्रहण के दिन क्या सावधानियां बरतना चाहिए इसके बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ. श्याम मनोहर चतुर्वेदी बता रहे हैं. (surya grahan 2022)

अमावस्या को मनाई जाती है दीपावली:डॉक्टर श्याम मनोहर चतुर्वेदी का कहना है कि, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या को पड़ता है और दीपावली भी अमावस्या को मनाई जाती है. दीपावली मनाने का नियम है कि अमावस्या जब प्रदोष कालीन और निशीथकालीन हो तब दिवाली मनाई जाती है. इस साल 24 अक्टूबर को चतुर्दशी के बाद जो अमावस्या आ रही है, वह प्रदोष कालीन और निशीथकालीन है, इसलिए दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 25 अक्टूबर को अमावस्या प्रदोष कालीन नहीं है, इसलिए इस दिन दीपावली नहीं मनाई जाएगी, लेकिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होगा. (surya grahan october 2022 date time in india)

ये है सूर्य ग्रहण का समय:सूर्य ग्रहण का मानक समय भारतवर्ष में शाम 4:29 से 5:42 तक रहेगा. भारतवर्ष में कहीं आंशिक रूप से दिखेगा. जहां दिखेगा, वहां सूतक माना जाएगा. जहां नहीं दिखेगा, वहां सूतक नहीं माना जाएगा. सूतक ग्रहण के मानक समय से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. यानि दीपावली के दूसरे दिन सुबह ही सूर्य ग्रहण का सूतक लग जाएगा.

गायक संगीतकार और राजनेता रहें सावधान:पंडित डॉ.श्याम मनोहर चतुर्वेदी बताते हैं कि यह ग्रहण चित्रा नक्षत्र में पड़ रहा है, इसलिए कन्या और तुला राशि में इसका खास तौर पर प्रभाव पड़ेगा. सूर्य ग्रहण से गायक संगीतकार और राजनेताओं के लिए अशुभ प्रभाव रहेगा. इसके अलावा इन राशियों के लिए ग्रहण शुभ अशुभ और मित्र फल देने वाला होगा.

Surya Grahan 2022: दिवाली के अगले दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, ये होगा सूतक का समय

शुभ फल: मेष, वृषभ, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फलदायक रहेगा.
अशुभ फल: मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के लिए सूर्य ग्रहण अशुभ फल देने वाला होगा.
मिश्रित फल: सिंह, मकर और मीन राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. (solar eclipse 2022)

सूर्य ग्रहण के दिन क्या करें और क्या ना करें: पंडित डॉक्टर श्याम मनोहर चतुर्वेदी बताते हैं कि सूर्यग्रहण के दिन पृथ्वी पर आवश्यक रूप से प्रभाव पड़ते हैं जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता है. इसी वजह से इसे धर्म से जोड़ा गया है. ग्रहण के समय पर हमें कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. ग्रहण के समय मूर्तियों को स्पष्ट नहीं करना चाहिए और मूर्तियों को पर्दा लगा देना चाहिए. ग्रहण के समय खाना खाने से नुकसान हो सकता है. ग्रहण के दिन तेल मालिश नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. एक तो ग्रहण के दर्शन नहीं करना चाहिए और सब्जी फल नहीं काटना चाहिए. साथ ही सिलाई मशीन का उपयोग नहीं करना चाहिए. अगर गर्भवती महिला ऐसा करती हैं तो जन्म लेने वाली संतान के लिए परेशानी हो सकती है. (surya grahan october 2022 timing in india)

Last Updated : Oct 24, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details