मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sub Inspector Suicide Case में बड़े खुलासे की उम्मीद: चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस, मजिस्ट्रियल जांच की मांग

सागर में सब इंसपेक्टर सुसाइड केस (Sub Inspector Suicide Case) का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, कांग्रेस ने पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.

Sub Inspector Suicide Case
सब इंसपेक्टर सुसाइड केस

By

Published : Jun 27, 2021, 5:42 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 7:50 AM IST

सागर। जिले के बंडा थाना (Banda Thana) में पदस्थ 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कैमरे ने पिछले दिनों अपने किराए के मकान पर रिवाल्वर की बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, युवा सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, सब इंस्पेक्टर को नजदीक से जानने वाले लोग डिप्रेशन के कारण यह कदम उठाने की बात कर रहे हैं, तो यह भी बात सामने आ रही है कि पिछले कई महीनों से सब इंस्पेक्टर अपने तबादले को लेकर परेशान था.

सुरेंद्र चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष, मप्र कांग्रेस

कांग्रेस ने की मजिस्ट्रियल जांच की मांग

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग करते हुए कहा है कि सब इंस्पेक्टर थाने में आमद न देकर नौकरी क्यों छोड़ना चाहता था, यह जांच का विषय है और इसकी मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए.

पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

सब इंस्पेक्टर गुलेन्द्र टेमरे के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुलिस के अनुसार मृतक सब इंस्पेक्टर पूर्व से ही तनाव ग्रस्त था, तो उसकी थाने में तैनाती का उद्देश्य क्या था ? घटना के 15 दिन पहले स्टेट्स पर किस कारण से लिखा कि पुलिस-पुलिस का सहयोग नहीं करती है, इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या वजह थी कि सब इंस्पेक्टर परेड से लौटकर थाने में आमद न देकर किस कारण से नौकरी छोड़ना चाहता था ?, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह भी अंदेशा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर अपने विभाग के अफसरों से संतुष्ट नहीं था, घटना की जांच की सुई पुलिस विभाग की ओर होने के कारण घटना से जुड़े साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

इकलौते डॉक्टर बेटे के सुसाइड की खबर सुनते ही मां ने दी जान

निष्पक्ष जांच हो, नहीं तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी

एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मृतक सब इंस्पेक्टर के साथ ट्रेनिंग के दौरान पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली और ट्रेनिंग के बाद थाना बण्डा में उसकी आमद न देने के बीच के घटनाक्रम की अगर निष्पक्ष जांच होती है, तो बड़ा खुलासा हो सकेगा. उन्होंने ने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि समूचे प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की मजिस्ट्रियल जांच की जाए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है और इस मामले में आंदोलन भी कर सकती है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details