सागर।सागर में बढ़ती आगजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन फायर ब्रिगेड व्यवस्था को नए सिरे से अपडेट करने में जुटा है. इसके लिए दमकल विभाग में 8 वाहनों की खरीदी की गई है, जिनमें 4 फोर व्हीलर और चार टू व्हीलर शामिल हैं. फोर व्हीलर वाहन में जहां अलग-अलग क्षमता वाली अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां तैयार की गई हैं. तो वहीं चार टू व्हीलर को क्विक एक्शन के लिए शामिल किया गया है. चार बुलेट सवार फायर फाइटर शहर की घनी बस्तियों में बने फायर कंट्रोल रूम पर तैनात रहेंगे और आगजनी की घटना वाली जगह पर पहुंचने की जिम्मेदारी इन पर सबसे पहली होगी.
स्मार्ट सिटी के तहत तैयार हो रहा फायर स्टेशन
मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में शुमार सागर की अग्निशमन सेवा को चुस्त-दुरुस्त और नए जमाने के हिसाब से अत्याधुनिक बनाने के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में नया फायर स्टेशन तैयार कर रहा है. इसके अलावा 3 फायर कंट्रोल रूम भी शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाए जा रहे हैं. शुरुआती चरण में अग्निशमन सेवा में आठ नई दमकल गाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें अलग-अलग क्षमताओं वाले चार भारी वाहन हैं. जबकि चार मोटरसाइकिल भी अग्निशमन सेवा में पहली बार शामिल की गई हैं.
क्या है बुलेट राजा स्टाइल प्रोजेक्ट
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह ने बताया कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में नागरिक सुविधाओं के लिए कई काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अत्याधुनिक फायर स्टेशन तैयार किया जा रहा है, शहर की बनावट और शहर की घनी बस्तियों और तंग गलियों को देखते हुए चार वाहन टू व्हीलर रखे गए हैं. बुलेट सवार इन योद्धाओं की जवाबदारी होगी कि सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर आगजनी को रोकने का काम करेंगे. जरूरत पड़ने पर दमकल गाड़ियां बुलवाएं.
सागर नगर निगम के अग्निशमन सेवा के प्रभारी शहीदउद्दीन ने बताया कि शहर की नई अग्निशमन व्यवस्था के अनुसार शहर में तीन फायर कंट्रोल रूम और एक फायर स्टेशन बनाया जा रहा है. इन छोटे वाहनों को शामिल करने के पीछे ये उद्देश्य है कि आगजनी की छोटी घटना बड़ी ना बन जाए.
तीन फायर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे
फायर स्टेशन के अलावा शहर में तीन फायर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे. इन कंट्रोल रूम पर आगजनी की जानकारी भेजी जाएगी. वही अग्निशमन दस्ते में शामिल बुलेट मोटर साइकिल फायर कंट्रोल रूम पर तैनात रहेंगी और आगजनी की घटना पर सबसे पहले एक्शन लेगी. अग्निशमन दस्ते में 4 बड़े वाहन शामिल किए गए हैं. जिनमें फोम और मिस्ट बेस्ड एडवांस तकनीक वाली फायर ब्रिगेड तैयार की गई हैं. जिनमें दो बड़ी दमकल 2000 लीटर वाली क्षमता और एक 3000 लीटर वाली दमकल और एक सबसे बड़ी दमकल 7000 लीटर क्षमता वाली शामिल की गई है. इसके अलावा अग्निशमन दस्ते में चार बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल की गई हैं. इन चार मोटरसाइकिल में भी आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं.