सागर। देश की 100 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल सागर शहर को बड़ी उपलब्धि मिली है. शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को बेस्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का खिताब मिला है. जो कि सागर में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है. ये इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शहर को एकीकृत निगरानी व्यवस्था के तहत जोड़ेगा.
सागर शहर को मिली बड़ी उपलब्धि, स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को मिला बेस्ट अवार्ड - सागर स्मार्ट सिटी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल सागर शहर के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को बेस्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का खिताब मिला है. जो शहर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सागर शहर में चप्पे-चप्पे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा सकेगी. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा जहां शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. वहीं इस सेंटर से 108 आपातकालीन व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य कई व्यवस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा. जिससे शहर के बीचो बीच इस कमांड सेंटर को स्थापित किया गया है.
इस भव्य एवं आधुनिक कमांड सेंटर से शहर की व्यवस्थाओं को स्मार्ट बनाने की कोशिश की जा रही है. जिसके तहत मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स के संयुक्त तत्वाधान में एंपावरिंग इंडिया अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया था. सागर स्मार्ट सिटी की ओर से बेस्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कैटेगरी में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामांकन जमा किया गया था. जिसमें इस कंमाड को वेस्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का अवार्ड मिला है. जिसके लिए सागर को 10 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने दी.