मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर: नींद में पंलग से गिरा किशोर, सिर में 2 इंच तक फंसा हंसिया, ना निकला खून ना हुआ दर्द, देखें Video - सागर जिला अस्पताल

सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुना पंजरा में एक 16 वर्षीय किशोर के सर में हसिया (धारदार हथियार) फंस गया, लेकिन घायल किशोर को ना ही खून निकला और ना ही दर्द हो रहा है. फिलहाल सागर अस्पताल में किशोर के आपरेशन कर हंसिया निकाला गया.(sickle stuck in head of teenager in sagar)

sickle stuck in head of teenager in sagar
सागर किशोर के सिर में फंसा हंसिया

By

Published : Mar 17, 2022, 7:51 PM IST

सागर।देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुना पंजरा में एक 16 वर्षीय किशोर के सर में हंसिया (धारदार हथियार) फंस गया. डॉक्टर के अनुसार, सिर में करीब 2 इंच अंदर तक हंसिया घुसा हुआ है, लेकिन घायल किशोर को ना ही खून निकला और ना ही दर्द हो रहा है. फिलहाल देवरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को सागर रैफर किया गया है.(sickle stuck in head of teenager in sagar)

सागर किशोर के सिर में फंसा हंसिया

क्या है मामला
सागर के देवरी थाना से अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम सुना पंजरा में एक किशोर के सिर में 2 इंच अंदर तक हंसिया घुस गया. घटना बुधवार रात की है, जब 16 वर्षीय किशोर पलंग पर सो रहा था. घर में लाइट नहीं होने के कारण अंधेरे में पलंग से उतरते समय किशोर जमीन पर गिर गया, जहां रखा हंसिया उसके सिर में जा फंसा. आनन-फानन में किशार के परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने किशोर को सागर रैफर कर दिया.

हादसों का बुधवार: तेज रफ्तार, लापरवाही और डिप्रेशन में छत से गिरने के हुए हादसे, 4 लोगों की मौत

ना निकला खून, ना हुआ दर्द
किशोर के सिर से ऑपरेशन कर हंसिया निकाला गया है, फिलहाल खिशोर का इलाज जारी है. हैरानी की बात यह है कि, हंसिया सिर में 2 इंच अंदर तक घुसने के बाद भी किशोर को ना ही खून निकला और ना ही दर्द हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details