सागर।वैसे तो प्रेमी जोड़ों को प्रेम के त्यौहार वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन सागर में वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़ों को संभल कर (shivsena protest against valentines day)रहना होगा. इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्हें शिवसेना के दंड पूजन का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं शिवसेना के कार्यकर्ता इस दिन अपने साथ बैंड, बाजा के साथ घोड़ी और पंडित भी लेकर भी चलेगें और जहां भी प्रेमी जोड़े अश्लील हरकत करते नजर आए तो वहीं उनकी शादी कर दी जाएगी. शिवसेना ने प्यार करने वालों को वैलेंटाइन डे मनाने से रोकने के लिए धमकी दे डाली है. शिवसेना कार्यकर्ताओं कहा, 'कुछ करते दिखे बाबू-सोना तो तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना.'
शिवसेना ने किया 'दंड पूजन'
वैलेंटाइन डे को पाश्चात्य संस्कृति का त्यौहार बताते हुए शिवसेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में शिवसेना ने युवाओं को विधिवत दंड (डंडा) पूजन करके संदेश दिया है. सेना के नेताओं ने कहा है कि पाश्चात्य संस्कृति से भ्रमित युवा अगर वैलेंटाइन डे के दिन पार्क, रेस्टोरेंट या सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकत करते नजर आएंगे तो उनका इन डंडों से स्वागत किया जाएगा. इसके लिए शिवसेना ने दंड पूजन का कार्यक्रम रखा और डंडों को पूजा-अर्चना के बाद सरसों का तेल भी पिलाया.
मिलते ही मौके पर कराई जाएगी प्रेमी जोड़ों की शादी
शिवसेना ने यह भी तय किया है कि वैलेंटाइन डे के दिन शिवसेना की टोलियां बैंड बाजे के साथ घोड़ी और पंडित भी लेकर चलें. इस दौरान जहां भी उन्हें प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे मनाते हुए नजर आएंगे उनको तत्काल शादी के बंधन में बंधवा दिया जाएगा. इसके लिए बाकायदा घोड़ी पर बिठाकर दूल्हे की बारात निकाली जाएगी और फिर पंडित द्वारा मंत्रोचार कर प्रेमी जोड़े की शादी कराई जाएगी.