मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नहीं आने देंगे कोरोना की तीसरी लहर! BMC के दौरे के बाद बोले CM, फिर भी हम तैयार, सारी व्यवस्थाएं चौकस - एमपी में कोरोना अपडेट

सीएम शिवराज सिंह ने आज सागर में बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का दौरा किया. (shivraj singh visit bundelkhand medical college)कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर (shivraj bmc visit corona preparations) उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.

shivraj singh visit bundelkhand medical college
कहीं आ ना जाए तीसरी लहर, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शिवराज सिंह

By

Published : Dec 10, 2021, 4:22 PM IST

सागर। जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज का दौरा किया. (shivraj singh visit bundelkhand medical college) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मेडिकल कॉलेज में कोरोना से लड़ने की तैयारियों का जायजा लिया. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भगवान ना करे कि तीसरी लहर आए, लेकिन फिर भी हम हर स्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं. (shivraj bmc visit corona preparations)

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में शिवराज सिंह

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सागर की जमीन पर कदम रखने के बाद सबसे पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. जहां उन्होंने बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेन्द्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत भी थे.

नहीं आने देंगे कोरोना की तीसरी लहर! BMC के दौरे के बाद बोले CM, फिर भी हम तैयार, सारी व्यवस्थाएं चौकस

हमारी कोशिश है कि तीसरी लहर ना आ पाए-शिवराज सिंह

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ना आ पाए,उसके लिए हम तैयारियों में जुटे हैं. विशेषकर वैक्सीनेशन पर हमारा फोकस है. शिवराज सिंह ने बताया कि 75% लोगों को(cm sagar vist bmc) कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लग चुका है. 95% को पहला डोज लग चुका है. पहली कोशिश ये है कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकें. लेकिन फिर भी हम पूरी तैयारियां कर रहे हैं.

व्यवस्थाओं से संतुष्ट शिवराज

सीएम ने बताया कि हमने अपने साथियों के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज के पास 88 ICU बेड हैं.भगवान ना करें कि इसकी जरूरत पड़े. सभी बेड में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. 571 आक्सीजन बेड तैयार हैं. हमारी प्रार्थना है कि इनकी भी जरूरत ना पड़े. बच्चों के लिए 14 बेड तैयार हैं, जिनको बढ़ाकर 42 तक किया जा सकता है. 72 वेंटिलेटर तैयार हैं, 130 कंसनट्रेटर की व्यवस्था है. बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में 26 kl ऑक्सीजन की क्षमता है. पिछली बार अधिकतम 8 kl की जरूरत पड़ी थी.

Gwalior Drone Mela 2021: नई उड़ान की ओर MP, पहली बार ग्वालियर में लगेगा ड्रोन मेला, 11 दिसंबर को 20 कंपनियां देंगी प्रजेंटेशन

बीना रिफाइनरी में आक्सीजन के लिए हमने जो व्यवस्था शुरू की थी, उसका काम दिसम्बर के अंत तक काम पूरा हो जाएगा. दिसंबर तक हम प्रतिदिन 3000 सिलेंडर भर पाएंगे. इस तरह सारी व्यवस्थाएं हमारे मंत्रिमंडल के साथी अपने प्रभार वाले जिलों में देख रहे हैं. मैं खुद भी सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details