सागर। मध्यप्रदेश में इन दिनों कई इलाकों में शीतलहर का भीषण प्रकोप है. जिसकी वजह से एमपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. पिछले 2 हफ्ते से लोगों को शीतलहर, बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से सागर में लोगों का हाल बेहाल है. कोहरा इतना ज्यादा है कि पूरे दो दिनों में सबसे कम विजिबिलिटी सागर में दर्ज की गई है, जो 50 मीटर से भी कम है.
सागर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार ग्वालियर चंबल इलाके के साथ ही बुंदेलखंड में भी शीतलहर से मौसम में ठंडक बढ़ी है. वहीं इस ठंड से लोगों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. शीतलहर चलने और कोहरे छाए रहने से लोग घरों से देर से निकल रहे हैं. सागर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दतिया, ग्वालियर और गुना में भी 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. रविवार को सागर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया था.