सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बीते दो दिनों से लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने से मरीजों की जान पर बन आई है. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सिलेंडर के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा था. इसी प्रक्रिया के चलते आज ऑक्सीजन सप्लाई की नोजल फट गई. आनन-फानन में 13 नवजात बच्चों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है.
BMC की कोविड और नॉन कोविड वार्ड में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज यानि BMC में लिक्विड ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर से काम चलाया जा रहा था. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर के लिए गुजरात से ऑक्सीजन सप्लाई होती थी. पिछले दो दिनों से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने के कारण BMC प्रबंधन ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा था. आज ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन की नोजल फट जाने के कारण सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई. ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने के अस्पताल में हड़कंप मच गया.
13 बच्चों को किया जिला चिकित्सालय में शिफ्ट
ऑक्सीजन सप्लाई बंद होते ही ICU में भर्ती 13 बच्चों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय के SNCU में शिफ्ट किया गया. इसके अलावा मेडिसिन ICU और अन्य ICU, जहां ऑक्सीजन की अनिवार्य जरूरत होती है, वहां सिलेंडरों से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई.