मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewanchal Express Train मुश्किल में माननीय, कांग्रेस के 2 विधायकों पर ट्रेन में महिला यात्री से अभद्रता का आरोप, FIR दर्ज

रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रहे विंध्यक्षेत्र के कांग्रेस के दो विधायकों पर एक महिला यात्री से अभद्रता के आरोप में FIR दर्ज हो गई है. महिला के पति ने इस मामले को लेकर रेल मंत्री (AshwiniVaishnaw) (RailMinIndia) (IRCTCofficial) (PMOIndia) (drmbhopal) (drmjabalpur) को ट्वीट कर पीएनआर नंबर साझा किया और सहायता प्रदान करने की अपील की थी.

Sagar Woman passenger accused on Satna MLA
महिला यात्री ने कांग्रेस विधायकों पर लगाए अभद्रता के आरोप

By

Published : Oct 7, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:07 PM IST

सागर।रेवांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और सुनील सराफ पर अभद्रता का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर दोनों विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. महिला का आरोप है कि, शराब के नशे में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने उसके साथ बदतमीजी की. महिला अकेली अपने 6 माह के बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी, तो पति ने रेल मंत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियों को ट्वीट किया. तब सागर में ट्रेन के पहुंचने पर महिला की शिकायत पर महिला के साथ पुलिस बल भेजा गया और उसे बीना आरपीएफ में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया. वहीं, मामले में विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का कहना है कि महिला उनकी सीट पर लेटी थी. जब उन्हें बताया गया कि ये सीट मेरी है, तो वह अभद्रता करने लगी थी.(Rewanchal Express Train) (Sagar Woman passenger accused on Satna MLA).

ये है मामला:घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमयानी रात की है. 1:30 बजे सागर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को सूचना मिली थी कि, किसी महिला के साथ रेवांचल एक्सप्रेस में अभद्रता की गई है. महिला के पति ने ट्वीट करके रेल मंत्रालय,डीआरएम भोपाल और रेल मंत्री के लिए यह जानकारी दी थी. जिसमें कहा गया था कि शराब के नशे में एक विधायक उनकी पत्नी के साथ ट्रेन में अभद्रता कर रहे हैं. उनकी पत्नी अकेली सफर कर रही है और 6 माह का बच्चा भी साथ में है.

ट्रेन में यात्रा करने वाले एक यात्री के लिए देवदुत बनकर पहुंचा रेल पुलिस का जवान, बच गई यात्री की जान

क्या कहना है विधायक का:इस मामले में विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा का कहना है कि,"मैं और विधायक सुनील सर्राफ रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल जा रहे थे. हम लोगों की सीट एच-1 कोच में थी. पहुंचने पर देखा कि महिला मेरी सीट पर लेटी हुई थी. जब मैंने उनको बताया कि यह सीट मेरी है, तो वह झगड़े पर उतर आई. मैं कोच से बाहर आकर अपने गार्ड की सीट पर बैठ गया और कटनी तक मैं कोच में भी नहीं गया. महिला के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है. बल्कि उनको बताया गया था कि जिस सीट पर वो लेटी हैं, वह सीट मेरी है और मेरी सीट के सामने विधायक सुनील सराफ की सीट थी. लेकिन महिला नहीं मानी और झगड़ा करने लगी". (Rewanchal Express Train) (Sagar Woman passenger accused on Satna MLA)

कांग्रेस विधायकों से नाराज हैं कमलनाथ:कांग्रेस विधायकों से प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. इस संबंध में कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष से मिलकर एक कमेटी बनाने और मामले की जांच करने को कहा है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दोनों कांग्रेस विधायकों से नाराजगी जताई है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details