सागर। जिले में बुधवार दिन भर हुई बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले की सुनार नदी उफान पर है. बीती रात मंत्री गोपाल भार्गव जब राजधानी भोपाल से अपने गृहनगर गढ़ाकोटा लौट रहे थे, तो उन्हें रास्ते में जानकारी मिली कि उनके विधानसभा क्षेत्र रेहली में सुनार नदी में भारी बाढ़ के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया है. तो मंत्री गोपाल भार्गव रात 2 बजे सीधे रहली पहुंचे. जल भराव वाले इलाकों में घुटनों तक पानी के बीच उतरे और हालातों का जायजा लिया.
रेहली की सुनार नदी उफान पर:सागर जिले की रेहली विधानसभा की जीवनदायिनी सुनार नदी बुधवार को हुई लगातार बारिश के चलते उफान पर है. भारी बारिश के कारण निचली बस्तियों में जलभराव के हालात बन गए हैं. यह मंत्री गोपाल भार्गव का विधानसभा क्षेत्र है. मंत्री गोपाल भार्गव कैबिनेट की बैठक के लिए बुधवार को भोपाल में मौजूद थे. कैबिनेट की बैठक और मंत्रालय में विभागीय बैठक करके करीब 10:30 बजे रात में भोपाल से अपने गृह नगर गढाकोटा के लिए रवाना हुए. रात 1:15 बजे के लगभग जब गढाकोटा के नजदीक पहुंचे.