सागर। कोरोना महामारी ने लोगों से बहुत कुछ छीना है. कई लोगों का रोजगार छिना, तो कई लोग जो अपने गांव से दूर रोजी-रोटी के लिए मेहनत करते थे, वह वापस आ चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव के चलते कोरोना जैसी महामारी से मुकाबला करने में लोगों को दिक्कतें आई हैं. लोगों ने अपनों को खोया है, इन परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय, 5 गांव को गोद लेकर, उनको आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. इस अभियान के तहत लोगों को घर बैठे रोजगार से जोड़ने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके अधिकारों से अवगत कराया जाएगा.
गोद लिए गए 5 गांवों की कार्य योजना तैयार
ग्रामीण विकास को केंद्र में रखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर द्वारा 5 गांव का चयन कर, उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्ध करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए एक साल की कार्य योजना तैयार की गई है. खासकर शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य, उद्यमिता, विधिक जागरूकता, ग्रामीण उद्योग, कृषि एवं जल प्रबंधन सुरक्षा के क्षेत्र में यूनिलर्सिटी काम करेगा. सागर विकासखंड के पथरिया जाट, सिरोंजा, बरारू, पटकुई और पथरिया हाट गांव को गोद लिया गया है जहां गांवों को आत्मनिर्भर बनाना जाएगा. यहां व्यवसाय, खेती, किसानी और संस्कृति से संबंधित जो महत्वपूर्ण खूबियां हैं, उनको आगे बढ़ाया जाना है.