मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Smart City: लाखा बंजारा झील में बन रहा ऐलीवेटेड कॉरीडोर, पानी के बीच ऐसा दिख रहा नजारा, देखें Video - Sagar Lakha Banjara Lake

नए शहर और पुराने शहर को जोड़ने वाले लाखा बंजारा झील में बन रहे ऐलीवेटेड कॉरीडोर ने एक तरह से आकार ले लिया है. झील के बीचों बीच बन रहे इस कॉरीडोर से शहर को अव्यवस्थित ट्रैफिक से निजात मिलेगी. पुराने शहर और नए शहर को जोड़ने के लिए एक नया मार्ग मिलेगा, हालांकि सागर शहर के लोगों को करीब 6 महीने इंतजार करना होगा तब वह तीनों के बीच बने एलिवेटेड कॉरिडोर पर सफर का आनंद ले सकेंगे. (Sagar Elevated Corridor) (Sagar Smart City) (Sagar Lakha Banjara Lake) (Sagar Corridor ready by March 2023)

Sagar Smart City
लाखा बंजारा झील सागर

By

Published : Sep 14, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 2:26 PM IST

सागर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अहम परियोजना चकराघाट से दीनदयाल चौराहा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का झील में पानी के बीच बेहद आकार अब दिखने लगा है. 75 करोड़ों की लागत से कुल 1.2 किलोमीटर लम्बे एवं दोनों ओर पाथ-वे सहित 14 मीटर चौड़े बनाए जा रहे है, इस एलीवेटेड कॉरिडोर के पाइल व पिलर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है. अब इन पिलरों पर गर्डर लांच कर एलीवेटेड कॉरिडोर की सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है. दीनदयाल चौराहे की ओर से एलीवेटेड कॉरिडोर के लांच किए जा चुके गर्डरों पर डेक स्लैब डालकर एलीवेटेड कॉरिडोर की फाइनल लेयर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है.

लाखा बंजारा झील में बन रहे ऐलीवेटेड कॉरीडोर ले रहा आकार

पुराने और नए शहर को जोड़ेगा कॉरिडोर:एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहर के एक छोर पर बसे वार्ड बड़ा बाजार, पुरव्याउ, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, काकागंज को सीधे दीनदयाल चौराहे से जोड़कर दूरी को कम किया जा सकेगा. परकोटा सड़क पर पड़ने वाले ट्रैफिक दबाव को 60 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा. एलीवेटेड कॉरिडोर पर ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा डायवर्ट होने से परकोटा सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी.

एलिवेटेड रोड से बदलेगी ग्वालियर की सूरत! 850 करोड़ की लागत से बन रही रोड से कम होगा यातायात दबाव

मार्च 2023 तक तैयार होगा कॉरिडोर: स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर के सीईओ राहुल सिंह राजपूत का कहना है कि, "लोग कम समय में जिला हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य इमरजेंसी वाले स्थानों तक पहुंच सकेंगे. इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर पैदल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे पाथ-वे पर घूमते हुए झील के सुंदर नजारे का भी पथिक आनंद ले सकेंगे. वैसे तो एलिवेटेड कॉरिडोर का काम दिसंबर 2022 में पूरा हो जाना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह काम थोड़ा सा पिछड़ गया है. मार्च 2023 तक एलिवेटेड कॉरिडोर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा." (Sagar Elevated Corridor) (Sagar Smart City) (Sagar Lakha Banjara Lake) (Sagar Corridor ready by March 2023)

Last Updated : Sep 14, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details