सागर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अहम परियोजना चकराघाट से दीनदयाल चौराहा तक एलीवेटेड कॉरिडोर का झील में पानी के बीच बेहद आकार अब दिखने लगा है. 75 करोड़ों की लागत से कुल 1.2 किलोमीटर लम्बे एवं दोनों ओर पाथ-वे सहित 14 मीटर चौड़े बनाए जा रहे है, इस एलीवेटेड कॉरिडोर के पाइल व पिलर निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है. अब इन पिलरों पर गर्डर लांच कर एलीवेटेड कॉरिडोर की सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जा चुका है. दीनदयाल चौराहे की ओर से एलीवेटेड कॉरिडोर के लांच किए जा चुके गर्डरों पर डेक स्लैब डालकर एलीवेटेड कॉरिडोर की फाइनल लेयर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है.
पुराने और नए शहर को जोड़ेगा कॉरिडोर:एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहर के एक छोर पर बसे वार्ड बड़ा बाजार, पुरव्याउ, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, काकागंज को सीधे दीनदयाल चौराहे से जोड़कर दूरी को कम किया जा सकेगा. परकोटा सड़क पर पड़ने वाले ट्रैफिक दबाव को 60 प्रतिशत तक कम किया जा सकेगा. एलीवेटेड कॉरिडोर पर ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा डायवर्ट होने से परकोटा सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी.