सागर।स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ओपन डाटा वीक में बेस्ट परफॉर्मेंस सिटीज में चुना गया. देश की 62 स्मार्ट सिटी में से सागर को टॉप 10 सिटीज में जगह मिली है. इस उपलब्धि पर मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) सहित जिला के आला अधिकारियों ने बधाई दी है. ओपन डेटा वीक में देशभर के 62 शहर स्पर्धा में शामिल हुए थे. सागर स्मार्ट सिटी ने इसमें बाजी मारी है.
ओपन डेटा वीक में शानदार प्रदर्शन:जनवरी में केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए ओपन डेटा वीक में सागर स्मार्ट सिटी को बेस्ट परफार्मिंग सिटी चुना गया है. जिसके बाद अब 18-19 अप्रैल को सूरत में आयोजित होने वाली स्मार्ट सिटीज स्मार्ट अर्बनाइजेशन कान्फ्रेंस में शामिल होने का मौका मिलेगा. आज की डिजिटल दुनिया में डेटा का सबसे ज्यादा महत्व है. ओपन डेटा की उपलब्धता से विकास का दायरा बढ़ता है. कोविड के दौरान दुनियाभर का ओपन डेटा उपलब्ध होने के कारण ही इस पर तेजी से रिसर्च की जा सकी है.