सागर।मध्य प्रदेश के भोपाल और सागर में सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार हो गया है. आरोपी ने सागर में और भोपाल में 6 दिन में 4 चौकीदारों की हत्या करने का जुर्म कबूला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पुणे में भी एक गार्ड पर जानलेवा हमले करने की बात कही है. आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया की वजह से उसे मशहूर होने की सनक चढ़ी थी, और इसलिए उसने ये तरीका आजमाया. एक फिल्म के हीरो से प्रभावित होकर वो सिक्योरिटी गार्ड्स को मारने के मिशन पर उतरा था. हालांकि, एसपी ने अपनी बातचीत में इस तरह की बात नहीं कही है. किलर ऐसे सिक्योरिटी गार्ड्स को अपना निशाना बनाता था जो ड्यूटी पर सोते थे. (Sagar Serial Killer Arrested In Bhopal)
सीरियल किलर गिरफ्तार:आरोपी का नाम शिव गोंड है, जिसकी उम्र महज 19 साल है. वह 8वीं तक पढ़ा-लिखा है और गोवा में नौकरी कर चुका है. आरोपी अंग्रेजी भी बोल लेता है. आरोपी एक गैंगस्टर बनना चाहता था और इसके लिए वह रुपए जमा कर रहा था. आगे उसकी योजना पुलिस वालों को निशाना बनाने की थी. ऐसा करके वह फेमस होना चाहता था. पुलिस का कहना है कि सीरियल किलर ना साइको है और ना ही मानसिक रूप से कमजोर है. फेमस होने की वजह से ये सब वारदातें उसने कर डाली. (Sagar Sirfira Serial Killer Arrested)
सागर में 3 दिन में 3 चौकीदारों को मारा: सागर में सिविल लाइन थाना के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार की हत्या करने के बाद उसके जेब से पैसे और मोबाइल निकाल कर हत्यारा भोपाल पहुंचा. पुलिस ने बताया कि उसकी यही गलती की वजह से वह पकड़ में आ गया. मोबाइल के जरिए पुलिस ने हत्यारे की लोकेशन हासिल की और राजधानी भोपाल के कोहेफिजा इलाके में सीरियल किलर को धरदबोचा. फिलहाल आरोपी पुलिस से पूछताछ कर रही है और न्यायालय में पेश करने के बाद अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाएगी. (Serial Killing in Madhya Pradesh)