मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar School Bus Accident: बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, कई घायल, MP मंत्री ने दिए जांच के आदेश - बच्चों से भरी बस पलटी

सागर के राहतगढ़ विकासखंड में प्राइवेट स्कूल की बस चंद्रपुर ग्राम के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में 40 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं, वहीं एक बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है, एंबुलेंस के माध्यम से बच्चों को बस से निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है. फिलहाल हादसे में मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जांच के आदेश दिए हैं. Sagar School Bus Accident

Sagar School Bus Accident
सागर अनियंत्रित होकर पलटी बस

By

Published : Sep 27, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:48 PM IST

सागर। जिले के राहतगढ़ विकासखंड में आज स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक स्कूली बच्चे की मौत और दर्जनभर बच्चों के घायल होने का मामला सामने आया है. जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और घायल बच्चों को इलाज के लिए भेजने के लिए प्रबंध कर रहे हैं, वहीं आसपास के इलाकों की दर्जन भर एंबुलेंस राहतगढ़ बुलाई गई हैं. बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 40 बच्चे सवार थे. फिलहाल मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश के आदेश दिए हैं. Sagar School Bus Accident

मप्र राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिए हादसे में जांच के आदेश

क्या है मामला:राहतगढ़ थाने से मिली सूचना के अनुसार आज करीब 8:30 बजे राहतगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की बस राहतगढ़- खुरई रोड पर ग्राम चंद्राकर के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित राजस्व एवं पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाल कर 6 एंबुलेंस से अधिक के माध्यम से राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सागर जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस भेजी गई, जिसमें डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एवं दबा के साथ पहुंचकर राहतगढ़ अस्पताल में मौजूद डाक्टरों के साथ बच्चों का इलाज प्रारंभ कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के लगभग 40 बच्चे बस में मौजूद थे. हादसे में एक बच्चे की मौत और दर्जनभर बच्चों के घायल होने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

सागर बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

जबलपुर-नागपुर हाइवे में दो ट्रकों में जोरदार भिड़त, कंडक्टर की जिंदा जलने से मौत, देखें Video

बस ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप:शुरुआती जानकारी मिली है कि स्कूल बस का ड्राइवर मोबाइल पर बात करते हुए बस ड्राइव कर रहा था, इसीलिए बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई. फिलहाल पुलिस और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी घायल बच्चों के इलाज के प्रबंध में जुटे हुए हैं.

हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश:मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र में हुए हादसे के बाद कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल से उज्जैन जाते समय राहतगढ़ में हुई स्कूल बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए हैं. एक छात्र के निधन पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और आवश्यक राशि प्रदान करने हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details