सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिर एक बार चंदन के पेड़ों की तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल पहाड़ी पर बने विश्वविद्यालय में भारी संख्या में चंदन के पेड़ हैं, जिन पर चंदन के तस्करों की निगाहें रहती हैं. बीती रात टीचर्स हॉस्टल में लगे चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने निशाना बनाया. इसके पहले पिछले साल भी जुलाई माह में विश्वविद्यालय परिसर में चंदन की तस्करी का मामला सामने आया था. (sagar sandalwood smuggling)
टीचर्स हॉस्टल के चंदन के पेड़ कटे:सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय की खुद की सुरक्षा व्यवस्था और लगातार पुलिस गश्त के बाद भी चंदन के पेड़ों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सागर विश्वविद्यालय के टीचर्स हॉस्टल में सामने आया है, जहां बीती रात C-20 और C-27 क्वार्टर में लगे चंदन के पेड़ों को तस्करों द्वारा काट लिए गया. सुबह सफाईकर्मियों ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा प्रभारी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए. सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि, "दोनों क्वार्टर में लगे चार चंदन के पेड़ काट लिए गए हैं, फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है."