मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Sandalwood Smuggling: केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर से रातों-रात चंदन पेड़ की तस्करी, पुलिस जांच में जुटी - सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर से चंदन पेड़ की तस्करी

एक बार फिर में सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय में लगे चंदन के पेड़ों को तस्करों द्वारा काट कर ले जाया गया, फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है. (sagar sandalwood smuggling)

sagar university campus sandalwood smuggling
सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर से चंदन पेड़ की तस्करी

By

Published : Aug 3, 2022, 6:23 PM IST

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिर एक बार चंदन के पेड़ों की तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल पहाड़ी पर बने विश्वविद्यालय में भारी संख्या में चंदन के पेड़ हैं, जिन पर चंदन के तस्करों की निगाहें रहती हैं. बीती रात टीचर्स हॉस्टल में लगे चंदन के पेड़ों पर तस्करों ने निशाना बनाया. इसके पहले पिछले साल भी जुलाई माह में विश्वविद्यालय परिसर में चंदन की तस्करी का मामला सामने आया था. (sagar sandalwood smuggling)

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर से चंदन पेड़ की तस्करी

टीचर्स हॉस्टल के चंदन के पेड़ कटे:सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय की खुद की सुरक्षा व्यवस्था और लगातार पुलिस गश्त के बाद भी चंदन के पेड़ों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला सागर विश्वविद्यालय के टीचर्स हॉस्टल में सामने आया है, जहां बीती रात C-20 और C-27 क्वार्टर में लगे चंदन के पेड़ों को तस्करों द्वारा काट लिए गया. सुबह सफाईकर्मियों ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा प्रभारी को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए. सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि, "दोनों क्वार्टर में लगे चार चंदन के पेड़ काट लिए गए हैं, फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है."

Central University Campus में 20 सालों से हो रही चंदन की तस्करी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पहले भी हो चुकी है चंदन पेड़ की तस्करी:पिछले साल भी बरसात के सीजन में विश्वविद्यालय परिसर में लगे चंदन के पेड़ों को काटने का मामला सामने आया था, हालांकि उस दौरान चंदन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में भी आ गए थे. जिनसे पुलिस ने बड़ी मात्रा में चंदन बरामद किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद अभी तक चंदन तस्करी पर लगाम नहीं लग पाया है.

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर से चंदन पेड़ की तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details