सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक कार और ट्राले की आमने-सामने की टक्कर में छिंदवाड़ा के प्रोफेसर डॉ. संजय जैन की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में प्रोफेसर के भाई, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
दरअसल, डॉक्टर का परिवार दमोह में शादी में शामिल होने पहुंचा था. जिसके बाद छिंदवाड़ा वापस आते हुए दोपहर करीब 3 बजे सागर-दमोह रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि, प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और बेटी और भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.