मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सागर में भीषण हादसा, ट्राले-कार की टक्कर में छिंदवाड़ा के प्रोफेसर की मौत, परिवार के सभी लोग घायल - सागर ताजा खबर

सागर में गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक कार और ट्राले की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें छिंदवाड़ा के प्रोफेसर डॉ. संजय जैन की मौत हो गई, साथ ही डॉक्टर का पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि, हादसाओवरटेक करने की कोशिश में हुआ.

sagar road accident
सागर ट्राले-कार की टक्कर

By

Published : Jan 29, 2022, 11:01 PM IST

सागर। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक कार और ट्राले की आमने-सामने की टक्कर में छिंदवाड़ा के प्रोफेसर डॉ. संजय जैन की मौत हो गई. इसके अलावा हादसे में प्रोफेसर के भाई, पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा
दरअसल, डॉक्टर का परिवार दमोह में शादी में शामिल होने पहुंचा था. जिसके बाद छिंदवाड़ा वापस आते हुए दोपहर करीब 3 बजे सागर-दमोह रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि, प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और बेटी और भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

भिंड में बड़ा हादसा: भंडारा खाकर लौट रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 10 को किया रेस्क्यू, 2 बच्चे लापता

घायलों का उपचार जारी
घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार जारी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details