मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Human Trafficking: उड़ीसा-छग से लाकर बुदेलखंड में बेची जा रही लड़कियां, CM हेल्पलाइन में शिकायत के बाद खुलासा

सागर (Sagar) के बंडा थाना क्षेत्र से मानव तस्करी (Human Trafficking) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपने ससुर पर शारीरिक शोषण (sexual assault) का आरोप लगाने वाली महिला ने बताया कि 2 साल पहले उसे बुदेलखंड में बेचा गया था. उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की लड़कियों को बुदेलखंड में बेचने का अंदेशा जताया जा रहा है.

Human Trafficking
Human Trafficking

By

Published : Sep 1, 2021, 10:51 PM IST

सागर(Sagar)।जिले के बंडा थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में बंडा थाना के नया खेड़ा गांव की एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि उसका ससुर शारीरिक शोषण (sexual assault) करता है. बाद में सीएम हेल्पलाइन द्वारा शिकायत सागर पुलिस (Sagar Police) को भेजी गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सभी के होश उड़ गए. मामला मानव तस्करी (Human Trafficking) से जुड़ा हुआ सामने आया है.

पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर शादी के नाम पर बेचा जा रहा है. उसे भी 2 साल पहले यहां बेच दिया गया था. इस दौरान उसकी तीन शादियां भी कराई गई. पीड़िता के खुलासे के बाद अब पुलिस को मामले में बड़े मानव तस्कर गिरोह का हाथ होने का अंदेशा है. जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. वहीं पीड़ित महिला को उसके ससुराल की जगह महिला आश्रम भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) को 8 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन के जरिए एक शिकायत मिली थी. जिसमें बंडा थाना क्षेत्र के नया खेड़ा गांव की एक महिला ने ससुर पर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए. सीएम हेल्पलाइन से शिकायत मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन ने पुलिस से संपर्क किया. 10 अगस्त को पुलिस द्वारा महिला को उसके ससुराल से लाकर महिला आश्रम भेज दिया गया था.

शिकायत के संबंध में जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया. पीड़िता ने बताया कि वह उड़ीसा की रहने वाली है, 2 साल पहले दलपतपुर गांव का माधव ठाकुर उड़ीसा से 5 लड़कियों को सागर लाया था. उसने सागर और दमोह क्षेत्र में इन पांचों लड़कियों को शादी के नाम पर अलग-अलग लोगों को बेच दिया था. शिकायतकर्ता महिला की पहली शादी बंडा के महरौनी गांव में हुई थी. जहां से महिला दो-तीन दिन बाद ही लापता हो गई थी. उसके बाद दूसरी शादी भी बंडा थाना के एक गांव में हुई, जहां से भी महिला 3 दिन बाद गायब हो गई. इसके बाद महिला की तीसरी शादी नया खेड़ा गांव में हुई. जहां उसने ससुर द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई.

MP में दर्दनाक सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ऑटो को ट्राले ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

हैरान करने वाले खुलासे के बाद जब पुलिस ने मामले की तह में जाना शुरू किया, तो मामला मानव तस्करी का निकला. बताया जा रहा है कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर बुंदेलखंड में शादी के नाम से बेचा जा रहा है.

संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस

यह प्रकरण संज्ञान में आया है, जहां उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को लाकर सागर और दमोह में शादी कराई जाती थी. उसके एवज में पैसे भी लिए जाते थे. महिला थाना में पीड़िता की शिकायत दर्ज की गई थी. उसी के आधार पर बंडा थाना प्रकरण भेजा गया है. पूछताछ कर प्रकरण दर्ज करने की तैयारी है. फिलहाल एक ही लड़की का मामला सामने आया है. संदेहियों से पूछताछ कर जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

-मानस द्विवेदी, थाना प्रभारी, बंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details