मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Navratri Festival: गरबा के रंग में रंगे MLA शैलेन्द्र जैन, महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज - सागर नवरात्रि का गरबा

नवरात्रि ( Navratri 2022) का पर्व नजदीक आने वाला है. नवरात्रि में गरबा को लेकर सागर में अलग ही धूम देखने को मिल रही है. यहां के विधायक शैलेन्द्र जैन गरबा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. (Sagar Garba Festival) (MLA Shailendra Jain) (Sagar MLA Garba Dance) (Preparations for Garba Festival Sagar)(Sagar Navratri Festival)

Sagar Garba Festival
गरबा के रंग में रंगे सागर विधायक शैलेन्द्र जैन

By

Published : Sep 14, 2022, 9:32 AM IST

सागर। नवरात्रि पर होने वाले गरबा की तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर में गरबा महोत्सव को लेकर जगह-जगह अभ्यास चल रहा है. सागर विधायक शैलेंद्र जैन गरबा महोत्सव का आयोजन करा रहे हैं, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खुद गरबा का अभ्यास कर रहे हैं. विधायक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों के अलावा बिना रजिस्ट्रेशन के भी लोगों को गरबा करने का मौका मिलेगा, हालांकि नवरात्रि के पर्व की पवित्रता दूषित ना हो, इसके लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं. (Sagar Garba Festival) (MLA Shailendra Jain) (Sagar MLA Garba Dance) (Sagar Navratri Festival)

गरबा के रंग में रंगे सागर विधायक शैलेन्द्र जैन

गरबा के साथ मेले का आनंद: विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, देश में गरबा की धूम है. गुजरात से शुरू होने वाला गरबे का आयोजन पूरे देश में किया जाता है. सागर में इस बार हमने तय किया है कि, गरबा महोत्सव को बड़ा स्वरूप दिया जाए. हमने सिंहस्थ गरबा समिति के साथ मिलकर सामुहिक रूप से भव्य गरबा महोत्सव आयोजित करने का निश्चय किया है. सागर में सात दिवसीय गरबा महोत्स्व का आयोजन किया जाएगा. गरबा के साथ-साथ लोगों को मेले जैसा आयोजन करने की दिशा में कार्य करने की सोच है.

MP: शिवराज की मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान बोलीं- लव जेहाद फैलाने का माध्यम बनते हैं गरबा पंडाल

बिना रजिस्ट्रेशन के मिलेगा मौका:जिन प्रतिभागियों ने गरबा महोत्सव में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करा लिया है, उनका शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण चल रहा है. ऐसे प्रतिभागी या उनके परिवारजन जो गरबा महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं और इस मेले का आनंद लेना चाहते है, लेकिन पंजीयन नहीं कराया है. उनके लिए अलग से एक सर्किल तैयार किया जायेगा. इस तरह दो सर्किल तैयार किये जायेगे. एक सर्किल में पंजीयन वाले प्रतिभागी एवं दूसरे सर्किल में बिना पंजीयन वाले सामान्य प्रतिभागी रहेंगे. इस प्रतियोगिता के नियम सख्त हैं, जिससे कोई भी देवी के आराधना के पावन पर्व में धार्मिक वायुमंडल को दूषित ना कर सकें. (Sagar Garba Festival) (MLA Shailendra Jain) (Sagar MLA Garba Dance) (Preparations for Garba Festival Sagar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details