सागर। नवरात्रि पर होने वाले गरबा की तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर में गरबा महोत्सव को लेकर जगह-जगह अभ्यास चल रहा है. सागर विधायक शैलेंद्र जैन गरबा महोत्सव का आयोजन करा रहे हैं, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खुद गरबा का अभ्यास कर रहे हैं. विधायक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों के अलावा बिना रजिस्ट्रेशन के भी लोगों को गरबा करने का मौका मिलेगा, हालांकि नवरात्रि के पर्व की पवित्रता दूषित ना हो, इसके लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं. (Sagar Garba Festival) (MLA Shailendra Jain) (Sagar MLA Garba Dance) (Sagar Navratri Festival)
गरबा के साथ मेले का आनंद: विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि, देश में गरबा की धूम है. गुजरात से शुरू होने वाला गरबे का आयोजन पूरे देश में किया जाता है. सागर में इस बार हमने तय किया है कि, गरबा महोत्सव को बड़ा स्वरूप दिया जाए. हमने सिंहस्थ गरबा समिति के साथ मिलकर सामुहिक रूप से भव्य गरबा महोत्सव आयोजित करने का निश्चय किया है. सागर में सात दिवसीय गरबा महोत्स्व का आयोजन किया जाएगा. गरबा के साथ-साथ लोगों को मेले जैसा आयोजन करने की दिशा में कार्य करने की सोच है.