सागर। जिले के रेहली थाना में टिकीटोरिया के नजदीक शुक्रवार को 4 साल की मासूम घर से गायब हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मासूम को उसकी बड़ी मां ने गला घोटकर हत्या कर दी थी और मासूम का शव दफना दिया था. शुरुआती जांच में ही पुलिस को मृतिका की बड़ी मां पर शक था. (Sagar murder Case exposed) पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. (Sagar Elder Mother Killed Child) आरोपी महिला का कहना है कि, उसका पति बाहर है और देवरानी-देवर उसके चरित्र को लेकर तंज कसते थे. इसी बात को लेकर उसने मासूम की हत्या कर शव दफना दिया था.
ये है मामला: रेहली एसडीओपी अशोक चौरसिया के मुताबिक रेहली थाना इलाके के टिकीटोरिया के पास रहने वाले मनोज भदौरिया की चार वर्षीय पुत्री ईश्वरी शुक्रवार सुबह 11 बजे घर से लापता हो गई थी. इसकी सूचना मनोज ने पुलिस थाने आकर दी थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर ईश्वरी की तलाश शुरू की. घटना स्थल की जांच करने पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से बात की तो गायब ईश्वरी की बड़ी मां सुनीता भदौरिया पर शक हुआ. जब पुलिस ने ईश्वरी के गायब होने को लेकर सुनीता से पूछताछ की तो पहले तो वो टालती रही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने ईश्वरी का गला घोटकर हत्या करने और शव को दफनाने की बात स्वीकार कर ली. (Rehli Murder Case)
Sagar Murder Case: देवरानी के ताने का बदला, बड़ी मां ने 4 साल की मासूम का गला घोटकर की हत्या, गिरफ्तार - Sagar killer mother arrested
सागर में हत्या का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. (Sagar murder Cas) यहां देवर-देवरानी के तानों से परेशान महिला ने उनकी मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना जिले के रहली थाने के टिकीटोरिया गांव की है. महिला ने अपनी 4 साल की मासूम भतीजी की हत्या कर उसकी लाश को एक झोपड़ी में दफन कर दी थी.हालांकि पुलिस अब महिला को गिरफ्तार कर ली है.(Sagar murder Case exposed) (Rehli Murder Case) (Sagar Elder Mother Killed Child)
सागर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पलंग में शव छुपाकर उसी पर सोता रहा
देवर-देवरानी पर आरोप: मृत मासूम ईश्वरी की बड़ी मां सुनीता ने पुलिस को बताया कि, उसने ईश्वरी का गला तौलिया से घोटकर उसके शव को पास की बनी झोपड़ी में दफना दिया था. 4 साल की मासूम की हत्या की वजह को लेकर उसने बताया कि उसका पति बाहर है. उसका सबसे छोटा देवर घर आता था तो मंझले देवर-देवरानी उसके चरित्र को लेकर तंज कसते थे. इसी बात को लेकर इनकी बेटी का गला घोंट दिया. आरोपी महिला की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया और मर्ग के साथ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार किया. (Sagar Killer Mother Arrested)