सागर।जिले के रहली थाना के पाटई ग्राम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के मामले में आरोपी ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि शराब पीने के बाद वह आरोपी की बहन को लेकर अनर्गल बातचीत कर रहा था. आरोपी ने मृतक को बहन के बारे में उल्टा सीधा बोलने से रोका. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपने दोस्त की हत्या कर दी.(Sagar Murder Case)(Sagar friends wine party).
कुल्हाड़ी मारकर हत्या:रहली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि, "मंगलवार रात को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के पाटई ग्राम में आपसी विवाद के चलते एक युवक का मर्डर हो गया है. गांव पहुंचकर जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि, टिंकू आदिवासी ने गोकुल राजपूत की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. जांच में पता चला कि टिंकू आदिवासी और गोकुल राजपूत आपस में दोस्त थे और रोजाना साथ बैठकर शराब पीते थे.