मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Municipal Corporation: कमलनाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन ने शुरू किया जनसंपर्क - Nidhi Jain Sagar Municipal Corporation Congress candidate

कांग्रेस ने नगर निगम प्रत्याशियों की अधिकृत सूची भले ही न जारी की हो, लेकिन सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए कांग्रेस से निधि जैन ने जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया है. उन्होनें बताया कि वह भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलीं. उन्हीं के कहने पर उन्होनें जनसंपर्क शुरु किया है.

Nidhi Jain started public relations for Sagar mayor post
सागर में महापौर पद के लिए निधि जैन ने शुरू किया जनसंपर्क

By

Published : Jun 4, 2022, 2:23 PM IST

सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने भले ही अपनी अधिकृत सूची जारी ना की हो, लेकिन सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए निधि जैन का नाम तय हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद निधि जैन ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है. निधि जैन पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील जैन की पत्नी हैं और एक दैनिक समाचार पत्र की प्रबंध संपादक होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं.

कमलनाथ ने कहा जनसंपर्क शुरू करें: कांग्रेस की अधिकृत सूची जारी हुए बिना महापौर प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन ने अपने आराध्य देव पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन करने के बाद जनसंपर्क शुरू कर दिया है. निधि जैन ने बताया कि भले ही कांग्रेसी अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन दो दिन पहले भोपाल जाकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी और कमलनाथ ने उन्हें अपना प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क शुरू करने के लिए कहा था. निधि जैन बीड़ी उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी हैं. सागर शहर के लिए निधि जैन जाना पहचाना चेहरा हैं, सागर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र की प्रबंध संपादक होने के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती हैं. निधि जैन कांग्रेस की मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखी जा रही हैं और सागर में महापौर पद के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने के लिए मिलेगा.

जानें- किस BJP विधायक पर न्यायालय ने दिया धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश

विकास और समस्याओं के अलावा महिला अपराध को बनाएंगी चुनावी मुद्दा: महापौर पद की प्रत्याशी के तौर पर अपना जनसंपर्क शुरू कर चुकी निधि जैन ने बताया कि उन्होनें सबसे पहले मंगलगिरी जाकर आराध्य देव पार्श्वनाथ भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन पहले वह भोपाल गई थी और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें महापौर पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर प्रचार प्रसार शुरू करने के लिए कहा था. हालांकि पार्टी की तरफ से अभी अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के आदेश के बाद प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सागर शहर में पानी की समस्या, सड़कों की बदहाली और शहर के विकास के साथ-साथ शहर में महिला अपराध और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर वह जनता के बीच जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details