सागर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने भले ही अपनी अधिकृत सूची जारी ना की हो, लेकिन सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए निधि जैन का नाम तय हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात के बाद निधि जैन ने अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया है. निधि जैन पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील जैन की पत्नी हैं और एक दैनिक समाचार पत्र की प्रबंध संपादक होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं.
कमलनाथ ने कहा जनसंपर्क शुरू करें: कांग्रेस की अधिकृत सूची जारी हुए बिना महापौर प्रत्याशी के तौर पर निधि जैन ने अपने आराध्य देव पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन करने के बाद जनसंपर्क शुरू कर दिया है. निधि जैन ने बताया कि भले ही कांग्रेसी अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन दो दिन पहले भोपाल जाकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की थी और कमलनाथ ने उन्हें अपना प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क शुरू करने के लिए कहा था. निधि जैन बीड़ी उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी हैं. सागर शहर के लिए निधि जैन जाना पहचाना चेहरा हैं, सागर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र की प्रबंध संपादक होने के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती हैं. निधि जैन कांग्रेस की मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखी जा रही हैं और सागर में महापौर पद के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने के लिए मिलेगा.