मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Mayor Election 2022: दलितों को रिझाने सागर पहुंचे शिवराज सिंह, कहा - कांग्रेस आ गई तो विकास अवरुद्ध हो जाएगा

मध्य प्रदेश में अब निकाय चुनाव के प्रचार ने जो पकड़ लिया है. इस कड़ी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सागर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी और वार्ड पार्षदों के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान शिवराज सिंह दलितों को रिझाने का पूरा प्रयास करते नज़र आये.(Sagar Mayor Election 2022 )(MP Mayor Election 2022)

Sagar Mayor Election 2022 Shivraj Singh campaigning for BJP Mayor Candidate
दलितों को रिझाने पहुंचे शिवराज सिंह

By

Published : Jun 28, 2022, 12:34 PM IST

सागर। नगरीय निकाय चुनाव में सागर में सत्ताधारी दल बीजेपी को महापौर चुनाव में कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. ऐसे में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सोमवार को सागर पहुंचे और रोड शो के अलावा अनुसूचित जाति के मुखिया सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. सम्मान समारोह में उन्होंने बीजेपी को अनुसूचित जाति का सच्चा हितैषी बताया और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति को छला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि- "अगर कांग्रेस आ गई , तो सागर का विकास अवरुद्ध हो जाएगा, उनके सपनों का सागर नहीं बन पाएगा." वहीं उन्होंने सागर नगर निगम के लिए बीजेपी के स्थानीय नेताओं द्वारा अलग से घोषणा पत्र बनाने की बात कही.

अनुसूचित जाति के मुखिया-माते सम्मेलन में कांग्रेस पर बरसे शिवराज :अनुसूचित जाति समाज के मुखिया सम्मान समारोह में शिवराज सिंह ने कहा कि - "आप सभी अनुसूचित जाति के माथे मुखिया बैठ कर तय करिए कि आपको विकास के कौन से काम किस तरह से कराने हैं. हमारी ओर से वे काम ज्यों के त्यों स्वीकृत कर दिए जाएंगे. आपसे कांग्रेस ने लगातार छल किया और अब कमलनाथ धोखा देने में लगे हुए हैं. यहां के धनीराम अहिरवार को जिंदा जला दिया गया था, तब कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री उसके परिवार के पास नहीं पहुंचे. तब भाजपा ने आंदोलन किया था और मैं पीड़ित परिवार से मिला था और मांग की थी कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाए,लेकिन कोई मदद नहीं दी गई. जब मैं मुख्यमंत्री बना तब उस परिवार की बिटिया को आर्थिक मदद मिली."

दलितों को रिझाने सागर पहुंचे शिवराज सिंह

MP Mayor Election: सागर में बीजेपी महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के रोड शो उमड़ा जनसमूह, सीएम शिवराज सहित वरिष्ठ नेता हुए शामिल

अगर कांग्रेस आ गई तो विकास अवरुद्ध हो जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि- " संगीता तिवारी सागर को विकास के पथ पर ले जाने के लिए महापौर का चुनाव लड़ रहीं हैं. सागर के चहुमुखी विकास के लिए चुनाव लड़ रही हैं. सागर में अभी जितने विकास के कार्य चल रहे हैं, उतने पहले कभी कांग्रेस के राज में हुए हैं क्या ? कांग्रेस को विकास से कुछ लेना देना नहीं है. जब 15 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, तब कमलनाथ रोते रहते थे कि पैसा ही नहीं है. मैं आज आपके सामने कह रहा हूं कि सागर के विकास के लिए मामा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. अगर नगर निगम में कांग्रेस आ गई, तो हमारी एक भी योजना लागू नहीं होने देगी. फिर सागर के सपनों का क्या होगा ? विकास के लिए हमने जो एक हजार करोड़ रुपए दिए हैं उनका क्या होगा".

सागर शहर के लिए बनेगा अलग घोषणा पत्र:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि- " सागर के विकास का एक संकल्प-पत्र भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है. यहां मंच पर बैठ जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर संकल्प-पत्र बनाएं, उसे मैं पूरा करूंगा. सागर में चल रहे विकास प्रोजेक्टों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब यह कार्य पूरे हो जाएंगे तो शहर की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी. आज मैं आपसे निवेदन करने आया हूं कि आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिले. महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी और 48 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों को मिले."

ABOUT THE AUTHOR

...view details