मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Crime News: शराब कंपनी के मुनीम से लूटे 12 लाख, 2 घंटे में पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, कंपनी का ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड - Sagar Police Action

मध्यप्रदेश के सागर में शराब दुकान के मुनीम के साथ 12 लाख की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूट की वारदात में शराब दुकान का ड्राइवर मास्टरमाइंड था, जिसने लूट की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. (Sagar Liquor Shop Robbery)

Sagar Liquor Shop Robbery
सागर शराब के लुटेरों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 2, 2022, 12:55 PM IST

सागर। जिले में शराब दुकान के मुनीम के साथ हुई लूट के मामले में नया मोड़ सामने आया है. घटना 31 जुलाई रविवार की है. मुनीम के साथ 12 लाख की लूट हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही सागर एसपी ने लुटेरों के संभावित रास्तों पर नाकाबंदी कर मुखबिर तंत्र के जरिए लुटेरों को 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. लूट की रकम भी बरामद कर ली गई, लेकिन मामले में खास बात यह है कि, लूट की वारदात का मास्टरमाइंड शराब कंपनी का ड्राइवर ही निकला है.

सागर शराब के लुटेरों पर कार्रवाई

2 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार: एसपी तरूण नायक ने बताया कि 31 जुलाई रविवार को गढ़ाकोटा शराब दुकान के मुनीम लक्ष्मीनारायण जयसवाल ने थाने में सूचना दी थी कि, शराब कंपनी के ऑफिस के पास सेल्फी प्वाइंट के सामने 2 अज्ञात लोगों ने 12 लाख रुपये की रकम लूट ली है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कन्ट्रोल रूम और गढ़ाकोटा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. आरोपियों की तलाश के लिए एएसपी बीना, एएसपी सागर और एसडीओपी रहली के मार्गदर्शन में टीमों का गठन किया गया था. पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सभी छोटे बड़े रास्तों पर आस-पास के थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ चेकिंग लगाने और मुखबिर तंत्र सक्रिय करने को कहा. नतीजा ये हुआ कि 2 घंटे के भीतर 2 आरोपी अरूण राजपूत और गणेश पटेल को गिरफतार कर उनके कब्जे से लूटी गई 12 लाख की रकम और वारदात में उपयोग की गई 2 मोटर साइकिल को जब्त कर लिया गया है.

Indore Crime News: नगर निगम के पीआर मैनेजर के साथ लूट, सिटीजन कॉप में शिकायत के बाद अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस रिमांड पर आरोपी:पुलिस की पूछताछ में शराब कंपनी में काम करने वाला ड्राइवर ही लूट की वारदात का मास्टरमाइंड निकला. ड्राइवर प्रकाश पटेल ने योजना बनाकर आरोपी अरुण राजपूत और गणेश पटेल की मदद से वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मास्टर माइंड ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है. एक अन्य आरोपी जगतराम की तलाश की जा रही है. पुलिस इन आरोपियों से शहर में हुई अन्य वारदातों की भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details