सागर। जिले में शराब दुकान के मुनीम के साथ हुई लूट के मामले में नया मोड़ सामने आया है. घटना 31 जुलाई रविवार की है. मुनीम के साथ 12 लाख की लूट हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही सागर एसपी ने लुटेरों के संभावित रास्तों पर नाकाबंदी कर मुखबिर तंत्र के जरिए लुटेरों को 2 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. लूट की रकम भी बरामद कर ली गई, लेकिन मामले में खास बात यह है कि, लूट की वारदात का मास्टरमाइंड शराब कंपनी का ड्राइवर ही निकला है.
2 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार: एसपी तरूण नायक ने बताया कि 31 जुलाई रविवार को गढ़ाकोटा शराब दुकान के मुनीम लक्ष्मीनारायण जयसवाल ने थाने में सूचना दी थी कि, शराब कंपनी के ऑफिस के पास सेल्फी प्वाइंट के सामने 2 अज्ञात लोगों ने 12 लाख रुपये की रकम लूट ली है. घटना की गंभीरता को देखते हुए कन्ट्रोल रूम और गढ़ाकोटा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे. आरोपियों की तलाश के लिए एएसपी बीना, एएसपी सागर और एसडीओपी रहली के मार्गदर्शन में टीमों का गठन किया गया था. पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सभी छोटे बड़े रास्तों पर आस-पास के थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ चेकिंग लगाने और मुखबिर तंत्र सक्रिय करने को कहा. नतीजा ये हुआ कि 2 घंटे के भीतर 2 आरोपी अरूण राजपूत और गणेश पटेल को गिरफतार कर उनके कब्जे से लूटी गई 12 लाख की रकम और वारदात में उपयोग की गई 2 मोटर साइकिल को जब्त कर लिया गया है.