सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोयाबीन की फसल नष्ट होने से आहत किसान ने बंडा थाने में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. किसान का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. किसान की मौत की खबर आते ही बंडा और जिले में सियासत तेज हो गई है. स्थानीय कांग्रेस विधायक तरवर लोधी जहां थाने में ही धरने पर बैठ गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ आर्थिक मदद की मांग की है.
क्या है मामला: सागरजिले के बंडा थाने में रहने वाले किसान शीतल रजक ने अपनी सोयाबीन की फसल पर कीटनाशक डालने के लिए स्थानीय शंकर बीज भंडार से कीटनाशक खरीदा था. कीटनाशक उसने सोयाबीन की फसल पर डाला, तो उसकी फसल पूरी पीली पड़ गई और एक तरह से बर्बाद हो गई. इस बात की शिकायत लेकर सोमवार को किसान बंडा थाने पहुंचा था. जहां उसने शिकायती आवेदन दिया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के बाद मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे किसान थाने पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. हालांकि किसान की पत्नी और बेटा पीछे-पीछे आ रहे थे. उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों भी वहां पहुंचे आर किसान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल होने पर पहले सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.
धरने पर बैठे बंडा विधायक तरवर लोधी: किसान शीतल रजक की मौत के बाद बंडा के कांग्रेस विधायक तरवर लोधी थाने में ही धरने पर बैठ गए हैं. लगातार हो रही बारिश के बीच विधायक तरवर लोधी थाने में बैठे हैं. उनका कहना है कि ''इस मामले में शुरुआत से ही पुलिस और प्रशासन अपने आप को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है''. उनकी मांग है कि ''किसान द्वारा आत्मदाह मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. कीटनाशक विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जाए और उस पर एफआईआरदर्ज की जाए. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद की बात कही है''. हालांकि सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने खुद विधायक तरवर लोधी से बात की है और पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए आर्थिक मदद की पेशकश की है. लेकिन इसे नाकाफी बताते हुए बंडा विधायक धरने पर बैठे हुए हैं.