मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Farmer Suicide attempt फसल खराब होने से थाने में खुद को आग लगाने वाला किसान भोपाल रेफर, कीटनाशक विक्रेता को क्लीनचिट - किसान भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल रेफर

सागर जिले के एक किसान द्वारा थाने में आत्मदाह का प्रयास किये जाने के बाद अब किसान को समुचित इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया है. दरअसल, कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद सोयाबीन की फसल नष्ट होने से आहत था किसान. Sagar Farmer Suicide attempt

Sagar Farmer Suicide attempt
जिला कलेक्टर दीपक आर्य

By

Published : Aug 10, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 10:56 PM IST

सागर। कीटनाशक का प्रयोग करने के बाद सोयाबीन की फसल नष्ट होने से आहत किसान द्वारा बंडा थाने में खुद पर पेट्रोल डालकर आग जलाने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में कीटनाशक मानक पर पाया गया है. वहीं, सागर रेफर किए गए किसान को समुचित इलाज के लिए भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को सागर जिले के बंडा के एक किसान शीतल रजक में थाने पहुंचकर अपने आप पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी.

कलेक्टर का ये कहना है : इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है कि- " जैसे ही किसान ने शिकायत की थी, घटना के पहले ही हमने टीम का गठन कर दिया था और जांच टीम ने विक्रेता शंकर बीज भंडार के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की थी, तो वह लाइसेंस धारक पाए गए थे और जो कीटनाशक किसान द्वारा शंकर बीज भंडार से खरीदा गया था, वह तय मानकों का था. खेत पर पहुंचकर जांच दल द्वारा की गई जांच में यह भी पाया गया है कि फसल कीटनाशक के कारण खराब नहीं हुई है ". उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है और पीड़ित किसान के लिए बेहतर इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है.

VIDEO Farmer Suicide: नकली कीटनाशक ने बर्बाद हुई फसल, परेशान किसान ने सागर थाने में लगाई खुद को आग

क्या है मामला: दरअसल, मंगलवार की सुबह बंडा थाने पहुंचकर किसान शीतल रजक में अपने आप पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. किसान ने एक दिन पहले थाने में स्थानीय बीज भंडार से कीटनाशक खरीद कर फसल में डालने पर फसल खराब होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जब तक इस मामले की जांच होती और कार्रवाई होती किसान फसल पीली पड़ती देखकर थाने पहुंच गया और खुद को आग लगा ली. किसान के पीछे-पीछे थाने पहुंची उसकी पत्नी और बेटे और थाने में मौजूद पुलिस ने उसकी जान बचाई.(Sagar Farmer Suicide attempt)

Last Updated : Aug 10, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details