मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Sagar Crime News: जनपद सीईओ की बल्ले से पिटाई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया, आरोपी गिरफ्तार - Sagar District CEO beaten with bat

सागर के बीना जनपद सीईओ के साथ दो युवकों ने बल्ले से पिटाई कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीईओ को छुड़ाया और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. मामले में सीईओ पर भी आरोप लग रहे हैं कि चौकीदार महिला के साथ उनकी कहासुनी हुई, जिसके बाद उसके बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर सीईओ आशीष जोशी की पिटाई कर दी. (Sagar Crime News)

Sagar District CEO beaten with bat
जनपद पंचायत सीईओ आशीष जोशी की पिटाई

By

Published : May 23, 2022, 9:29 AM IST

Updated : May 23, 2022, 2:57 PM IST

सागर। बीना जनपद पंचायत के सीईओ आशीष जोशी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट करने वाले जनपद पंचायत की चौकीदार के बेटे हैं. जनपद सीईओ आशीष जोशी शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद टहल रहे थे, तभी दो युवक पहुंचे और बल्ले से पीटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना बजरिया पुलिस चौकी को दी गई, तीन आरक्षकों ने मौके पर पहुंचकर सीईओ को बचाया. सीईओ की रिपोर्ट पर दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. (Sagar Crime News)

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

चौकीदार के बेटे ने की सीईओ से मारपीट: बीना जनपद पंचायत के सीईओ आशीष जोशी घर के बाहर घूम रहे थे, तभी जनपद कार्यालय की चौकीदार का बेटा परवेज खान और दिशेंद्र अहिरवार ने उन्हें बल्ले से मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर छोटी बजरिया पुलिस चौकी आरक्षक गौरव मीणा, रतन और रवि भदोरिया ने मौके पर पहुंचकर जनपद सीईओ को बचाया. बीना पुलिस ने फरियादी आशीष जोशी की शिकायत पर आरोपी परवेज खान एवं दिशेंद्र अहिरवार पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. हालांकि देर रात हुई मारपीट की घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

समय देने के बाद भी नहीं पहुंचे एसडीएम, कांग्रेसियों ने चक्का कर दिया जाम, प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सीईओ पर भी गंभीर आरोप: मारपीट मामले में सीईओ आशीष जोशी पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सीईओ और जनपद पंचायत की महिला चौकीदार के बीच कहासुनी हो गई थी और उसी को लेकर उसके बेटे और उसके एक साथी ने जनपद सीईओ के साथ मारपीट की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही खुलासा करेगी. मारपीट के आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। (Sagar Crime News)

Last Updated : May 23, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details