सागर। मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पिछले हफ्ते आरोपी ने सागर के गोपालगंज थाना इलाके में एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने सागर के अलावा विदिशा, रायसेन सहित छतरपुर के मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस शातिर चोर नीलेश राजपूत को गोपालांगज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया सामान भी बरामद हो गया है. फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है.
मंदिरों में चोरी करने का शौकीन:गोपालगंज थाना इलाके में तिली तिराहे पर स्थित देवी मंदिर में बीती 27 जुलाई की रात चोरी होने की वारदात सामने आई थी. सूचना पर गोपालंगज पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर पता किया,तो आरोपी नीलेश राजपूत का नाम सागर के कई मंदिरों में हुई चोरियों में सामने आया. इसके अलावा पुलिस को पता चला कि आरोपी होशंगाबाद, नरसिंहपुर, रायसेन और सागर जेल में चोरी के अपराध में सजा काट चुका है. जब पुलिस ने गहराई से जानकारी जुटाई, तो आरोपी नीलेश राजपूत का 27 जून को केंद्रीय जेल होशंगाबाद से बाहर आने का पता चला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर निगरानी रखते हुए उसे दबोच लिया.