सागर। सागर में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार 13 फरवरी को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और आईसीएमआर पोर्टल से 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं बेगमगंज निवासी 90 वर्षीय महिला की मौत की खबर है. महिला को 11 फरवरी को बीएमसी में भर्ती कराया गया था. 12 फरवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कम हो रहे मरीज
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी उमेश पटेल ने बताया कि 13 फरवरी को 62 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 97 कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज किया गया, और चार संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. एक मरीज को होम आइसोलेट किया गया है जबकि 2 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती भी किया गया है. राहत की बात यह है कि फरवरी में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. जनवरी में सागर में भयंकर कोरोना विस्फोट देखने को मिला था, पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 460 के करीब पहुंच गया था.