सागर।मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोरोना वायरस से 22 साल की एक युवती की मौत हो गई. तीसरी लहर में यह प्रदेश में ये 10 वीं मौत है. वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आए दिन यहां नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को 115 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जबकि सोमवार को यह संख्या बढ़कर 152 हो गई.
जिले में कोरोना विस्फोट
भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ ही सागर में भी तीसरी लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 3 दिनों में यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. यहां शनिवार को 53 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रविवार को 115 और सोमवार को आंकड़ा तेजी से बढ़कर 152 पर पहुंच गया. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को बीएमसी की फ्लू ओपीडी में संदिग्ध मरीजों की संख्या 36 दर्ज की गई है. जबकि आइसोलेशन वार्ड में 2 मरीज भर्ती किए गए हैं. हाई डिपेंडेंसी यूनिट में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 12 है. एक पॉजिटिव मरीज को बीएमसी में भर्ती किया गया. इसके अलावा 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में दूसरी लहर में शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार तक करना पड़ा था, इस बार ऐसी स्थिति न बने इसलिए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन करना होगा.