सागर। जिले में पशुओं में होने वाली लंपी वायरस की बीमारी का कहर बढ़ता जा रहा है. पशु चिकित्सा विभाग की जानकारी में अब तक 6 गाय लंपी वायरस से चपेट में आ चुकी हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. पशु चिकित्सा विभाग ने ग्रामीण और पशुपालकों को चेताया है कि, बीमारी के दौरान पशुओं को सड़क पर ना छोड़ें लंपी वायरस की बीमारी के दौरान उन्हें घर पर ही रखें. पशुओं को खुले में छोड़ने पर बीमारी तेजी से फैल सकती है. स्वस्थ पशु भी इसकी चपेट में आ सकता है. हालांकि राहत की बात ये है कि सागर जिले में लंपी वायरस की वैक्सीन मिल गई है. जिले में जिला और विकासखंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. (Sagar Lumpy Virus)
पशु चिकित्सा दल की टीम गठित: उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. बी के पटेल ने बताया कि, सागर जिले को लंपी वायरस की वैक्सीन के डोज प्राप्त हो चुके हैं, जिसे प्रभावित पशु के एक किमी की परिधि में लगाया जाएगा. वर्तमान में सागर जिले में 6 गाय लंपी वायरस से प्रभावित हुई हैं, सभी का उपचार किया जा रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार है. गाय को अन्य पशुओं से अलग (आईसोलेट) कर दिया गया है. जिले के सभी पशु चिकित्सक लंपी वायरस के प्रति पूरी तरह चौकस रहकर कार्य कर रहे है. जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सा दलों की टीम बना दी गई है. कहीं से भी सूचना आने पर तत्काल उपचार किया जाएगा.